Bhojpuri Dance: ‘आरा में दोबारा’ गानें में लड़के ने की डांसर के साथ गंदी हरकत, मच गया बबाल
![Bhojpuri Dance: ‘आरा में दोबारा’ गानें में लड़के ने की डांसर के साथ गंदी हरकत, मच गया बबाल](https://newspaperportal.com/wp-content/uploads/2024/08/Bhojpuri-Dance-‘आरा-में-दोबारा-गानें-में-लड़के-ने-की-780x470.png)
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर इन दिनों भोजपुरी गानों का प्रचलन काफी तेजी से बढ़ गया है। जिसमें शादी से लेकर हर जरूरी फग्शन में लोगों को इसमें नाचते व झूमते देख सकते हैं। भोजपुरी गानों को सुनने वाले और पसंद करने वाले देश में ही नहीं दुनिया भर में है। इसीलिए भोजपुरी फिल्मों के कलाकार भी किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है।
भोजपुरी गाना में जहां लड़किया रिील्औस बनाते नजर आती है तो वही डांसर इन गानों में अपनी अदा का जादू दिखाकर लोगों को अपना ओर आकर्रषित करते नजर आती है। ऐसा ही एक भोजपुरी गाना सोशल मीडिया पर इन दोनों वायरल हो रहा है। इस गाने पर एक डांसर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही है लड़की के डांस और गाने की धुन पर लोग झूमने लग जाते हैं। यह खूबसूरत लड़की “आरा में दोबारा” गाने पर डांस करते हुए अपनी दिलकश अदाओं से सबको अपना दीवाना बना लेती है।
“आरा में दोबारा” सुपरहिट भोजपुरी गाने की बात करें तो यह गाना भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज ने गया है। और ये फिल्म बीते साल अगस्त के महीने में रिलीज हुई थी। फिल्म के रिलीज होने के बाद से ही यह गाना लगातार सुपर डुपर हिट चल रहा है। इस गाने को जबरदस्त पसंद किया जा रहा है शादी विवाह या किसी खास अवसर पर इस गाने को आसानी से आप सुन सकते हैं।
“आरा में दोबारा” गाने की पापुलैरिटी का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि इस गाने को अब तक सोशल मीडिया पर साढे 14 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और लाखों कमेंट शेयर किया जा चुके हैं।