15 अगस्त को लॉन्च होगी महिंद्रा थार रॉक्स, ऑफ-रोडिंग लवर्स के लिए धमाका
![15 अगस्त को लॉन्च होगी महिंद्रा थार रॉक्स, ऑफ-रोडिंग लवर्स के लिए धमाका](https://newspaperportal.com/wp-content/uploads/2024/08/15-अगस्त-को-लॉन्च-होगी-महिंद्रा-थार-रॉक्स-ऑफ-रोडिंग-लवर्स-780x470.png)
अगर आप महिंद्रा थार के दीवाने है तो 15 अगस्त के दिन महिंद्रा थार अलग अंदाज में आपके समक्ष पेश होने वाली है। यह Mahindra Thar Roxx होने वाली है। इसमें आपको लेटेस्ट टेक्नोलोजी के भरपूर फीचर्स देखने को मिल सकते है। अगर आप आने वाले दिनों में Mahindra Thar Roxx खरीदने के बारे में सोच रहे है तो आइये इसमें मिलने वाले कुछ फीचर्स और कीमत के बारे में जान लेते है।
Mahindra Thar Roxx के फीचर्स
Mahindra Thar Roxx में आपको अमेजिंग फीचर्स देखने को मिल सकते है। यह SUV लेने के बाद आपको किसी और SUV की जरूरत नही रहेगी। Mahindra Thar Roxx में मिलने वाली डिजाइन की बात की जाए तो इसमें आपको रगड डिजाइन देखने को मिल सकते है। जो काफी टिकाऊ होने वाली है। इसकी डिजाइन ही कुछ ख़ास होने वाली है।
इसके अलावा Mahindra Thar Roxx में मिलने वाले फीचर्स की बात की जाए तो इसमें आपको इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रिवर्स पार्किंग कैमरा और सेंसर्स, प्रोजेक्टर हेडलैंप्स और LED DRLs, कंफर्टेबल इंटीरियर्स और रिमूवेबल रूफ ऑप्शन देखने को मिलने वाले है। एडवांस सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो इसमें आपको ड्यूल एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, रियर पार्किंग सेंसर्स, और हिल होल्ड कंट्रोल जैसे फीचर्स मिल जाती है। जो आपको सुरक्षा प्रदान करने वाले होगे।
Mahindra Thar Roxx इंजन और माइलेज
Mahindra Thar Roxx में आपको 2.0 लिटर का पेट्रोल इंजन मिल जायेगा। जो 6 स्पीड गियरबोक्स के साथ जोड़ा गया है। अगर बात की जाए माइलेज के बारे में तो Mahindra Thar Roxx ग्राहकों को 14 से 15 kmpl का शानदार माइलेज दे सकता है। इसमें मिलने वाला इंजन और माइलेज दोनों ही शानदार होने वाले है।
Mahindra Thar Roxx कीमत
Mahindra Thar Roxx की कीमत के बारे में कंपनी ने अभी तक कंफर्म नही किया है। लेकिन इसकी अनुमानित कीमत सामने आ चुकी है। Mahindra Thar Roxx की अनुमानित कीमत 15 से 20 लाख रूपये के करीब होने वाली है।