सीएम धामी ने जिलाधिकारियों की बुलाई हाईलेवल मीटिंग, हालातों की ली जानकारी
![सीएम धामी ने जिलाधिकारियों की बुलाई हाईलेवल मीटिंग, हालातों की ली जानकारी](https://newspaperportal.com/wp-content/uploads/2024/08/सीएम-धामी-ने-जिलाधिकारियों-की-बुलाई-हाईलेवल-मीटिंग-हालातों-की.jpg)
[ad_1]
R.A कंस्ट्रक्शन की ओर से सभी क्षेत्र वासियों को पवित्र सावन मास के प्रथम सोमवार की हार्दिक। शुभकामनाएं
देहरादून: उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में हुई भारी बारिश के चलते आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. प्रदेश की स्थिति जानने को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक्शन में हैं. सीएम धामी बादल फटने की घटना से हुई नुकसान का स्थानीय निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने आपदा विभाग से अधिकारियों से प्रदेश की स्थितियों की जानकारी भी ली. इस दौरान सीएम धामी ने आपदा प्रभावितों से मुलाकात भी की।
![](https://khabar24hours.in/wp-content/uploads/2024/02/SCW-kusum-didi-add.jpg)
टिहरी जिले की घनसाली विधानसभा के अंतर्गत जखन्याली के नौताड़ में बीती रात 31 जुलाई को पहाड़ी से भारी मलबा आ गया. जिसमें सड़क किनारे एक छोटे होटल को अपनी चपेट में ले लिया. होटल के अंदर रह रहे तीन लोग मलबे में दब गए. जिसमें दो लोग भानु और उसकी पत्नी नीलम का शव को बरामद किया गया. विपिन को घायल अवस्था में मलबे से निकलकर पिलखी अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने घायल विपिन को हायर सेंटर के लिए रेफर किया. रास्तें विपिन की भी मौत हो गई. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तत्काल घटना का संज्ञान लिया. वे सुबह 10:30 बजे घनसाली के आपदाग्रस्त जखनयली नैताड़ पहुंचे. जहां उन्होंने मृतक के परिजनों से मुलाकात की. जिलाधिकारी टिहरी मयूर दीक्षित व घनसाली विधायक शक्ति लाल शाह ने भी मौके पर मोर्चा संभाला.
जिलाधिकारी टिहरी मयूर दिक्षित ने बताया राहत एवं बचाव कार्य रात से ही निरंतर जारी है. लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार क 10 साल पूर्व भी यहां पर ऐसी ही घटना घटित हुई थी. जिसके स्थाई समाधान के उपाय किये जाएगें. ऋषिकेश से ब्रिज मंगाने के दिए निर्देश सम्बंधित विभाग को दे दिये हैं. पुल 5-6 दिनों में बनकर तैयार हो जाएगा. पैदल मार्ग पर त्वरित गति से कार्य गतिमान है. भूगर्भीय सर्वेक्षण टीम को सर्वे करने के दिए निर्देश दे दिये हैं. प्रभावितों के लिए उच्च प्राथमिक विद्यालय जखन्याली में भोजन व्यवस्था के लिए किचन तैयार कर लिया गया है.
46 Views