राजस्थान: बीसलपुर बांध पहुंचा छलकने की कगार पर, निगरानी बढ़ी, जारी हुआ अलर्ट 1
आपको बता दें की जयपुर को सालभर पानी उपलब्ध कराने वाला बीसलपुर बांध अब छलकने की कगार पर आ पहुंचा है। बता दें की बांध का जल स्तर पिछले 24 घंटे में 20 सेंटीमीटर बढ़ चुका है। अब सिंचाई विभाग के अधिकारी लोग कुल जल भराव के स्तर तक बांध के आने पर इसके गेट खोलने की तैयारी में हैं। अब बांध की निगरानी 24 घंटे की जा रही है तथा पिछले दिनों इसके सभी 18 गेटों की मेंटिनेंस का कार्य भी पूरा हो चुका है।
उच्चतम स्तर छूने पर होगा निकासी का कार्य
बांध के अधिशाषी अभियंता मनीष बंसल का कहना है की पानी के उच्चतम स्तर छूने के बाद ही बाँध के गेट खोले जाएंगे तथा पानी की निकासी के कार्य का निर्णय। इसके अलावा त्रिवेणी से आने वाले पानी की रफ़्तार को देखकर भी बाँध के गेट खोले जा सकते हैं। आपको बता दें की त्रिवेणी से भी बांध में पानी की आवक काफी तेजी से हो रही है।
यदि त्रिवेणी से आने वाले पानी की आवक कम होती है तो बांध के पानी को उच्चतम स्तर पर मेंटेन रखा जाएगा। विभाग का कहना है की बांध में पानी की तेज आवक होने पर सिंचाई विभाग के लोग बाँध के गेट खोलने की रिहर्सल को कर चुके हैं। बांध के गेट, सायरन तथा मोटर आदि की चेकिंग का कार्य भी मानसून से पूर्व हो चुका है। बता दें की बांध की 24 घंटे निगरानी की जा रही है तथा कर्मचारियों और सुरक्षा अधिकारियों को लगा दिया गया है।
यदि खुले गेट तो…
आपको बता दें की गेट खुलने की स्थिति में सायरन बजा कर नहर के किनारे बसे गावों को अलर्ट किया जाएगा। इसके अलावा मौखिक तौर पर भी ग्रामीण लोगों को माइक के जरिये अलर्ट किया जाएगा। बता दें की बांध के गेट खोलने से पहले बांध के आसपास के लोगों तथा वाहनों को हटाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में बांध के गेट खोले जाएंगे।