पद-प्रतिष्ठा और धन की नहीं होगी कमी, बस डेट ऑफ़ बर्थ में होने चाहिए ये जादुई नंबर 1
![पद-प्रतिष्ठा और धन की नहीं होगी कमी, बस डेट ऑफ़ बर्थ में होने चाहिए ये जादुई नंबर 1](https://newspaperportal.com/wp-content/uploads/2024/08/पद-प्रतिष्ठा-और-धन-की-नहीं-होगी-कमी-बस-डेट-ऑफ़-780x470.jpg)
आपको जानकारी दे दें की अंक विज्ञान भारतीय ज्योतिष शास्त्र की ही शाखा है। इसमें अंकों के जरिये कई प्रकार के फलादेश निकले जाते हैं तथा जीवन की बहुत सी समस्याओं का निदान भी किया जाता है।
बता दें की अंक विज्ञान के अनुसार 1 से 9 तक के अंकों पर कार्य किया जाता है। आज हम आपको कुछ ऐसे अंकों के बारे में यहां बता रहें हैं, जो यदि आपकी डेट ऑफ़ बर्थ में आते हैं तो आपके जीवन में पद-प्रतिष्ठा तथा धन का आभाव नहीं रहता है। आइये अब आपको इन अंकों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।
ये हैं दो नंबर
आपको जानकारी दे दें की यदि आपकी डेट ऑफ़ बर्थ में 456 या 852 अंक आ रहें हैं तो यह आपके जीवन के लिए बेहद शुभ हैं। इनसे पता लगता है की आपके जीवन में जल्दी ही अच्छा समय आने वाला है। आप अपने जीवन के किसी भी क्षेत्र में अच्छी तरक्की कर सकते हैं।
यदि आपकी डेट ऑफ़ बर्थ में 456 अंक आता है तो यह इस बात का संकेत हैं की आप जिस किसी भी क्षेत्र में मेहनत करोगे, आप उसमें अपने सपनों को साकार कर सकते हैं। आपकी मेहनत अच्छा रंग लाएगी तथा आप अपना अच्छा भविष्य बना सकेंगे। आपको बता दें की ये तीनों अंक तरक्की की और बढ़ने का इशारा करते हैं। आइये अब आपको इन अंको का फलादेश आपको बताते हैं।
अंक 4 – अंक ज्योतिष में इस अंक का मतलब सुरक्षा, अनुशासन जैसी भावना से होता है। जो की आपके जीवन में ठोस नींव बनाने के काम में आती है।
अंक 5 – यह संख्या आगे बढ़ने की और इशारा करती है। यह अनुभवों को बढ़ाने या अपनाने, मल्टी टेलेंटेड बनने तथा जीवन में आगे बढ़ने की और इशारा करती है।
अंक 6 – यह संख्या परिवार, पोषण तथा जिम्मेदारी और ऊर्जा का अंक माना जाता है। यह आपको आपके व्यक्तिगत जीवन में संतुलन करना सिखाता है।
ऐसे पता करें अपना मूल अंक
इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मूल अंक के बारे में पता होना चाहिए। इसके लिए आपको अपनी डेट ऑफ़ बर्थ सही से पता होनी चाहिए। मान लें की आपका जन्म 22 जनवरी को हुआ तो आपका मूल अंक 4 बनता है। इसी प्रकार से यदि आपका जन्म किसी महीने की 23 तारीख को हुआ तो आपका मूल अंक 5 बनता है। इस प्रकार से आप अपना मूल अंक निकाल सकते हैं।