आम आदमी के बजट में मिल रही Maruti Ertiga की 7-सीटर कार, खरीदने की लगी होड़
![आम आदमी के बजट में मिल रही Maruti Ertiga की 7-सीटर कार, खरीदने की लगी होड़](https://newspaperportal.com/wp-content/uploads/2024/08/आम-आदमी-के-बजट-में-मिल-रही-Maruti-Ertiga-की-780x470.png)
नई दिल्ली। ऑटोसेक्टर में Maruti की कारें हर किसी की पहली पसंद बनी हुई है। जिसमें इन दिनों एसयूवी कारों का बोलबाला ज्यादा देखने को मिलता है। यदि आप बड़ी फैमली के साथ सफर करने के लिए कार खरीदने के बारे में सोच रहे है, तो Maruti Ertiga की 7-सीटर कार आपको काफी कम कीमत में मिल रही है। आइये जाने कैसे।
Maruti Brezza के फीचर्स
Maruti Brezza कार के फीचर्स की बात करे तो आपको कार में आपको 9-inch touchscreen infotainment system, हलोजन, प्रोजेक्टर हेडलैंप, इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, , इलेक्ट्रॉनिक एडजस्टेबल ORVM, 12 वोल्ट पावर सॉकेट, स्टील रिम्स, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, शार्क फिन एंटीना, ड्राइवर साइड ऑटो अप/डाउन विंडो, ऑल-ब्लैक इंटीरियर्स, कीलेस एंट्री, हिल होल्ड असिस्ट, टिल्ट स्टीयरिंग, इंटीग्रेटेड रूफ माउंटेड स्पॉइलर, डुअल फ्रंट एयरबैग,रियर एसी वेंट्स, रियर पार्किंग सेंसर, मैनुअली एडजस्टेबल डे/नाइट मिरर और सेंट्रल लॉकिंग जैसे ढेर सारे सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेगें।
यह भी पढ़ेंः-
Bajaj Pulsar को खरीदना का सपना आज ही करें पूरा, मिल रही मात्र 29,999 हजार में
Maruti Brezza इंजन
Maruti Brezza कार के engine के बारे में बात करे तो इसमें 1.5 लीटर का petrol engine दिया गया है जो 103 Ps की पावर और 137 Nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। दमदार engine इंजन के चलते एसयूवी 22km प्रति लीटर की का माइलेज देती है।यह कार CNG वेरिएंट में भी मार्केट में उपलब्ध है। CNG वेरिएंट में इसका माइलेज 25KM का मिलता है।
Maruti Brezza कीमत
Maruti Brezza कार की कीमत के बारे में बात करे तो On-Road कीमत 9,74,566 लाख है। लेकिन इसे आप 1,10,000 लाख की डाउन पेमेंट देकर खरीद सकते है। इस कार को खरीदने के लिए 8% ब्याज की दर से 5 साल के लिए ₹8,64,566 लाख का लोन ऑफर करती है। जिसके बाद आपको हर महिने 18,285 रुपए की EMI भरनी होगी।