Yamaha R3 की छुट्टी करने आई Honda NX500, 471cc इंजन के साथ दमदार एंट्री

जब भी एडवेंचर बाइक की बात आती है तब सबसे पहले यामाहा की बाइक का नाम लिया जाता है। वैसे अगर देखा जाए तो आज के समय में यामाहा की बाइक युवाओ की पहली पसंद मानी जाती है। इनकी बाइक लुक के मामले भी काफी तगड़ी होती है। इस वजह से भी लोग यामाहा की बाइक खरीदना पसंद करते है। लेकिन अब मार्केट में होंडा ने अपनी Honda NX500 बाइक को लॉन्च किया है। जो कही ना कही यामाहा की बाइक को टक्कर देने वाली मानी जा रही है। कंपनी ने इस बाइक में भारी भरकम तगड़े लेवल का 471cc का इंजन प्रदान किया है। आइये Honda NX500 बाइक के बारे में अधिक जानकारी देते है।

Honda NX500 फीचर्स

Honda NX500 बाइक में आपको यामाहा की बाइक के मुकाबले काफी शानदार फीचर्स मिलने वाले है। जो आपको सालो भर याद रहेगे। इसमें मिलने वाले फीचर्स आपको दीवाना बना सकते है। अगर बात की जाए फीचर्स के बारे में तो इसमें आपको एडवांस लेवल के सेफ्टी फीचर्स मिल जाते है जैसे की क्रूज कंट्रोलर, एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम, डिस्क ब्रेक आदि। इसके अलावा आरामदायक सीट, अलॉय व्हील, ट्यूबलैस टायर, GPS सिस्टम, ब्लूटूथ और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, 5 इंच का न्यू TFC डिस्प्ले आदि सुविधा प्रदान करने वाले फीचर्स मिल जाते है। इस बाइक में और भी काफी सारे ऐसे फीचर्स होने वाले है जो आपको Honda NX500 बाइक का मुरीद बना सकते है।

Honda NX500 इंजन और माइलेज

किसी भी कंपनी की बाइक को खरीदते समय उसमे मिलने वाले इंजन के बारे में जरुर जान लेना चाहिए। अगर फीचर्स अच्छे है और इंजन सही नही है तो ऐसी बाइक आपके कुछ काम की नही है। लेकिन Honda NX500 बाइक में आपको फीचर्स के साथ साथ इंजन भी तगड़े लेवल का मिल जाता है। कंपनी इस बाइक में 471cc का इंजन देती है। जो 47 hp पॉवर और 43nm का टार्क जनरेट करती है। कंपनी का दावा है की Honda NX500 बाइक ग्राहकों को 45 kmpl का माइलेज दे सकती है।

Honda NX500 कीमत

Honda NX500 बाइक की कीमत की बात की जाए तो भारतीय बाजार में इस बाइक की शुरुआती एक्स शो-रूम प्राइस 6 लाख रूपये के करीब है।

 

 

 


पत्रकारिता पैसा नहीं एक जूनून है। मैं शैलेष कुमार पिछले 7 वर्षों से विभिन्न मीडिया…
More by Shailesh Kumar

[ad_2]
Exit mobile version