नई दिल्ली। स्पोर्ट्स बाइक का सपना पूरा करने के लिए सबसे सस्ती बाइक बजाज ने ही उतारी थी। स्पोर्ट्स बाइक होने के बावजूद भी यह बाइक ना के बराबर पेट्रोल पीती है। अन्य बाइक की तरह ही अच्छा माइलेज देने वाली बजाज पल्सर का देश दीवाना है। बजाज पल्सर का माइलेज ही उसकी जान है। लुक को देखकर युथ खुद खिंचा चला आता है। इंडिया में बजाज पल्सर का मार्केट काफी बड़ा है। पल्सर के कई वेरिएंट मार्केट में दौड़ रहे हैं।
भारत के टूव्हीलर सेक्टर में कई दिग्गज कंपनियों की बाइक अपनी मजबूती के साथ शानदार परफार्मेंस के लिए जानी जाती है। जिसमें फिर बात चाहें हीरो-होंडा कपनी की हो या फिर यामाहा की बाइक की, जिनके परफार्मेंस को देखकर ही लोग इन बाइक को खरीदना पसंद करते है। लेकिन अब इनके बीच Bajaj कपंनी की Pulsar NS400 के हर किसी को अपना दीवाना बना दिया है। अब मार्केट में इस bike की डिमांड दिन वो दिन बढ़ती ही जा रही है। आइ जानते है इसकी खासियत के बारे में..
Bajaj Pulsar NS400 Features
Bajaj Pulsar NS400 bike के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें आपको Full digital color instrument console, के साथ integrated Bluetooth जिसे smartphone से कनेक्ट करके कॉल्स, एसएमएस और म्यूजिक का एक्सेस लिया जायेगा।इसके अलावा टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन,LED Headlamps, Sporty Rear View Mirror, Thunderbolt Style के LED DRL जैसे अनेको फीचर्स देखने को मिल सकते है।
Bajaj Pulsar NS400 Engine
Bajaj Pulsar NS400 बाइक के इंजन के बारे में बात करें इसमें आपको 373cc, Single cylinder, liquid cooled engine देखने को मिलेगा। जो 40bhp की पावर और 35Nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इसकी टॉप स्पीड 154km प्रति घंटे की देखने को मिलती है। जिसके चलते यह बाइक 35 किमी/लीटर का देती है।