Whatsapp यूजर्स को बड़ा झटका,अब Jio, Nokia के इन फोन में नहीं चलेगा ये एप, जान लें वो फोन! 1

नई दिल्ली। Whatsapp आज के समय में लोगों की मजबूरी बन चुकी है जिस पर मेसेज डाले बिना कोई काम ही नही होता है। और यदि मोबाइल पर ये सुविधा ना हो तो फोन कचरे के डिब्बे के समान लगता है। लेकिन अब यूजर्स को भी इसी तरह का झटका लगने वाला है। क्योंकि अब कुछ फोन्स में इस ऐप की सुविधाएं बंद की जा रही हैं। अब मेटा की तरफ से Whatsapp के बंद होने को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है। जान लें उन फोन्स के बारे में..
व्हाट्सऐप के बद होने से यूजर्स को बड़ा झटका लग सकता है क्योंकि KaiOS में WhatsApp वर्क नहीं करेगा। इससे पहले भी नवंबर 2021 में Android 4.0.3, iOS 9, और KaiOS 2.5.0 में व्हाट्सऐप की सुविधा को देना बंद कर दिया गया था। यानी पहले भी कुछ OS को लेकर ऐसा फैसला लिया जा चुका है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि व्हाट्सऐप ने KaiOS 2.5.4 या इसके बाद वाले फोन पर इस सुविधा को देना बंद कर दिया है जिसके तहत अब Jio Phone समेत Nokia 6300 4G फोन्स पर WhatsAppकिया जा रहा है ।
सोशल मीडिया पर यूजर्स भी परेशान होकर कमेट्स कर रहे है कि फोन पर अचानक बंद हुए व्हाट्सऐप से परेशानी हो रही है Reinstall और अन्य सभी चीजें करने के बाद भी ये वर्क नहीं कर रहा है।
KaiOS की वेबसाइट पर इसको लेकर जानकारी दी गई है। जिसमें कहा गया है कि व्हाट्सऐप को 25 जून 2024 से बंद करने का फैसला लिया गया है। अब किसी भी तरह से यूजर इसे ना तो डाउनलोड कर सकते है और नाही लॉगइन नहीं कर पाएगें। वहीं, मौजूदा यूजर्स 2025 की शुरुआत तक इस ऐप का इस्तेमाल कर पाएंगे।
KaiOS का उपयोग कीपैड फोन्स में किया जाता है। अब जिन फोन्स में Whatsapp काम नही करेंगा उन फोन्स के नाम इस प्रकार से है..
Jio Phone
Jio Phone 2
Nokia 2720 Flip
Nokia 6300 4G