Weather Update: मौसम विभाग की भविष्यवाणी, राजस्थान समेत कई स्थानों पर होगी तेज बारिश   1

नई दिल्ली: मानसून( Monsoon 2024) जीसन में जहां कुछ जगह पर भीषण बारिश होने से नदी नाले उफान पर है तो कुछ जगह पर बारिश ना होने से किसान परेशान हो रहे है। जिससे तेज गर्मी के साथ लोग उमस की मार झेल रहे है। इस समय पर रही भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल हुए जा रहा है। जिसके चलते कूलर-पंखे  की हवा भी कम लग रही है। अब मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि अगले चार-पांच दिनों में सीकर, चूरू व झुंझुनूं जिले में तेज बारिश होने के आसार है।

सीकर में इस समय तेजी से निकल रही धूप से गर्मी और अधिक बढ़ती जा रही है। दोपहर के बाद ठंड़ी हवाएं के चलने से मौसम में राहत मिली है। फतेहपुर में अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 29.5 डिग्री दर्ज किया गया वहीं सीकर में अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री के करीब पहुंचा।

मौसम विभाग की माने तो इस दिनों बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है और मानसून ट्रफ लाइन ( Monsoon Trough Line) दक्षिणी राजस्थान कीओर से गुजर रही है। जिससे पूर्वी राजस्थान के कुछ स्थानों पर आगामी 4-5 दिन के अंदर तेजी बारिश होने की संभावना बताई जा रही है। इसके अलावा कोटा व उदयपुर संभाग में भी कहीं-कहीं भारी बारिश होने केअसार दिख रहे है।


  • Weather Update: मौसम विभाग की भविष्यवाणी, राजस्थान समेत कई स्थानों पर होगी तेज बारिश  
  • 12 फीट लंबा किंग कोबराे को देख गांव में फैल गई दहशत, झाड़ी में बैठकर दिखाया अपना असली रूप, वायरल हुआ वीडियो 
  • 100km की रफ्तार, Bajaj Chetak 2901 Scooter लॉन्च, जानें कीमत और झटके देने वाले फीचर्स
  • आनंदा डेयरी दे रही दूध, दही, पनीर, घी के नाम पर जहर, जांच में हुआ बड़ा खुलासा
  • 210cc का धुआधार इंजन, Hero Karizma XMR, Hornet की बैंड बजाए, बवाल बाइक
[ad_2]
Exit mobile version