Vivo Y37 5G फोन में मिलेगा, स्टाइलिश डिजाइन, रंगों का जलवा, इंटरनेट चलेगा बिजली की तरह 1

वीवो का किफायती दाम वाला स्मार्टफोन लेने के बारे में सोच रहे है। तो आज हम आपके लिए करंट सी रफ्तार वाला वीवो का एक फोन आपके सामने लेकर आये है। जो वीवो का Vivo Y37 5G फोन होने वाला है। इसमें इतना तेज तर्राट रैम और प्रोसेसर दिया है की इंटरनेट बिजली की तरह दौड़ेगा। Vivo Y37 5G फोन का लुक काफी शानदार होने वाला है। इस फोन को देखकर आपका मन मानो खुश हो जायेगा। काफी सारे अलग अलग रंग में यह फोन आपको मिलने वाला है। इसके अलावा फीचर्स लाजवाब होने वाले है। आइये Vivo Y37 5G फोन में मिलने वाले कुछ फीचर्स और कीमत के बारे में जान लेते है।
Vivo Y37 5G फीचर्स
सबसे पहले Vivo Y37 5G फोन में मिलने वाले फीचर्स की बात की जाए तो कंपनी ने इस फोन में लाजवाब फीचर्स प्रदान किये है। फीचर्स के मामले में Vivo Y37 5G फोन में आपको कोई कमी नही देखने को नही मिलेगी। इस फोन में आपको 6.56 इंच की फुल एचडी 1612X720 रीजोलुशन और 90 HZ रिफ्रेश रेट प्रदान करने वाली डिस्प्ले मिल जाएगी। इसके अलावा काफी टॉप लेवल और लेटेस्ट फीचर्स मिल जाते है। यह फोन आपको 4 से 8 जीबी तक की रैम में मिल जायेगा। इसके अलावा अधिकतम 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ उपलब्ध है।
Vivo Y37 5G कैमरा और बैटरी
Vivo Y37 5G फोन में फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिल जाता है। इसके अलावा सेल्फी लेने के लिए और वीडियो कॉल करने के करने के 5 MP का फ्रंट कैमरा मिल जायेगा। Vivo Y37 5G फोन में कंपनी ने 5000 mAh की बैटरी प्रदान की है। जो 15W फ़ास्ट चार्जिग सपोर्ट करेगी। कंपनी का दावा है की इस फोन में मिलने वाली बैटरी जल्दी ही चार्ज हो जाएगी और फुल चार्ज होने के बाद लंबे समय तक चलती रहेगी।
Vivo Y37 5G कीमत
Vivo Y37 5G फोन की कीमत आपको खुश कर देने वाली है। यह फोन आपको मात्र 23,000 रूपये में मिल जायेगा। इसमें आपको 6 जीबी रैम और 256 जीबी का स्टोरेज मिल जाता है। यह फोन आपको ऑनलाइन प्लेटफोर्म पर से मिल जाएगा।