Vivo के दो स्मार्टफोन आने से मार्केट में क्यों मची हलचल, जानें इसकी कीमत के साथ खासियत
![Vivo के दो स्मार्टफोन आने से मार्केट में क्यों मची हलचल, जानें इसकी कीमत के साथ खासियत](https://newspaperportal.com/wp-content/uploads/2024/08/Vivo-के-दो-स्मार्टफोन-आने-से-मार्केट-में-क्यों-मची-780x470.png)
नई दिल्ली : चीनी स्मार्टफोन ब्रैंड वीवो (Vivo) के फोन लोगं को बेहद पसंद आते है क्योकि कपंनी के फोन कम बजट में पेश किआ जाते है जिसमें हमें कई एंडवास फीचर्स भी देखने को मिलते है। अब इसके बीच कपंनी ने राकी के कास अवसर पर 40 सीरीज के दो फोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। इन दो फोन का नाम vivo V40 और vivo V40 Pro है। यदि आप राखी के खास अवसर पर फोन खरीदने के बारे में सोच रहे है को आइए जानते है फोन की खासियत के बारे में..
vivo V40, vivo V40 Pro Price
vivo V40 की कीमत के बारे में बात करें तो 8+128 GB वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपये, 8+256 GB वेरिएंट की कीमत 36,999 रुपये और 12+512 GB वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपये के लगभग रखी गई हैं। वहीं vivo V40 Pro में भी आपको दो ऑप्शंस देखने को मिलेगें, जिसमें 8+256 GB मॉडल वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये और 12+512 GB की कीमत लगभग 55,999 रुपये के करपीब की हो सकती है। लेकिन 13 अगस्त से शुरू होने वाली सेल में SBI और HDFC कार्ड होल्डर 10 फीसदी की छूट पा सकते है।
vivo V40 Pro features
vivo V40 की फीचर्स के बारे में बात करें तो इसकी स्क्रीन 6.78 इंच की HDR10+ और 120Hz का रिफ्रेश रेट के साथ आती है। यह फोन एंड्रॉयड 14 ओएस पर काम करता है। इस फोन में 12 जीबी रैम और 512 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।
vivo V40 Pro का कैमरा
vivo V40 Pro के कैमरे के बारे में बात करें इसमें तीन कैमरे दिए गए है। जिसमें पहला कैमरा 50MP का दूसरा कैमरा 50MP का टेलिफोटो लेंस और तीसरा कैमरा भी 50MP का दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 50 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा देता है।
vivo V40 Pro की बैटरी
vivo V40 Pro की बैटरी के बारे में बात करें तो इसमें 5500 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 80वॉट की वायर्ड चार्जिंग और रिवर्स वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है।