Viral Video: बाघ को लड़के की एक हरकत ने बंटोरी सुर्खियां, देखें वीडियो
सोशल मीडिया पर आपने जानवरों के कई वीडियो वायरल होते देखें होंगे। इन वीडियो में जानवर अजीबो गरीब हरकतें और डांस करते नजर आते हैं। कुछ वीडियो में आपने शेर को भी अजीब हरकतें करते देखा होगा।
लेकिन क्या आपने किसी वायरल वीडियो में किसी शेर या बाघ को किसी पालतू जानवर की तरह बर्ताव करते देखा है। इस वायरल वीडियो में एक लड़का बाघ के सामने मरने की एक्टिंग कर रहा है और इस पर बाघ अजीब रिएक्शन देता है।
बाघ का वीडियो हुआ वायरल
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंस्टाग्राम के इस वायरल वीडियो में एक लड़का एक सफेद बाघ के पास आकर दिल में गोली लगने की एक्टिंग करते हुए गिर जाता है। इसके बाद बाघ उस लड़के के पास में आता है और फिर उसके मुंह को चाटने की कोशिश करता है। लेकिन लड़के ने अपने हाथ को मुंह पर लगाया हुआ होता है तो बाघ उसके हाथ को अपने मुंह से उठा लेता है और फिर कूद कर उससे आगे निकल जाता है।
बता दें कि इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम के alshadahmad अकाउंट से शेयर किया गया है। दरअसल यह बाघ इस लड़के का पालतू जानवर है और इससे पहले भी दोनों के कई वीडियो इस अकाउंट से शेयर किए जा चुके हैं, और उनको भी लोगों ने जम कर पसंद किया है। इस वीडियो को अब तक एक करोड़ 23 लाख लोग देख चुके हैं।
पालतू बाघ का वीडियो पहले भी हुआ वायरल
यह वायरल वीडियो इंडोनेशिया के अल्शाद अहमद का है। वह केवल सिर्फ इसी बाघ के साथ नहीं बल्कि दूसरे बाघ और कई अन्य जानवरों के साथ भी वीडियो बनाते हुए दिखाई देता है। कई लोगों को यह काफी क्यूट लग रहा है तो कुछ लोगों को यह काफी डरावना भी लग रहा है।
इस वायरल वीडियो को देखने के बाद बहुत से यूजर्स घबाराए हुए थे। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “मैं घबराया हुआ हूं और खाए जाने से डरता हूं।” वहीं कुछ यूजर्स को बाघ का अंदाज बहुत पसंद आया और उन्होंने कमेंट में लिखा, यहां तक कि जानवरों में भी दिल हो
[ad_2]