Video: जब सांप ने गुस्से में आकर उठा ली चप्पल, दिखाया अनोखा कारनामा, देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर सांप के निकलने के वीडियो तो आपने काफी देखें व सुने होगें। लेकिन सापों की नई नई हरकत को वीडियो काफी कम देखने को मिलते है। ऐसा ही कारनामें का वीडियो अभी हाल ही में देखने को मिला है जिसमें सांप गुस्सें में आकर घर के पास रखी चप्पल को लेकर ही भाग गया। यह नजारा देखकर लोग काफी हैरान हो रहे है और सोचने को मजबूर भी हो रहे है कि चप्पल चुराकर सांप इसका क्या करेगा।
सोशल मीडिया पर सांप के चप्पल चुराने वाला यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें आप भी देख सकते है कि किस तरह से सांप चप्पल चुरा कर भाग रहा है। दरअसल वीडियो को कैप्शन ही चप्पल चोर सांप दिया गया है। वायरल वीडियो रहे वीडियो मे आप देख सकते है कि सांप को देखकर एक महिला उसे भगाने के कोशिश करती है तभी सांप वहां से हटता तो है लेकिन साथ में चप्पल को लेकर तेजी से भागने लगता है।
चप्पल चोर साँप 🤣 pic.twitter.com/41VezsdAda
— Dinesh Kumar (@DineshKumarLive) August 11, 2024
महिला जब सांप को पास आने से रोकने की कोशिश करती है। तब सांप अपने मुंह से चप्पल उठाकर भागने लगता है। भागते के दौरान एक बार चप्पल सांप के मुंह से छूट भी जाती है लेकिन फिर उसे वो मुंह में दबाकर सरपट भाग खड़ा होता है। सांप के चप्पल चोरी के वीडियो को देखकर कुछ लोग हैरान हो रहे है तो कुछ का हंस हंसकर बुरा हाल हो रहा है।
इस वीडियो को एक्स पर दिनेश कुमार नाम के यूजर्स ने शेयर किया है जिसे अब तक 19 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके है। इस वीडियो को लोग बार बार देखना पसंद कर रहे हैं।
[ad_2]