Video: अटल सेतु से फिल्मी स्टाइल में कैब ड्राइवर ने बचाई महिला की जान 1

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर इन दिनों सुसाइड के वीडियो ज्यादा देखने को मिल रही है। अभी हाल ही में एक कपल ने कर्ज से परेशान होकर हरिद्वार में जाकर जान दी थी। ऐसा ही एक और वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें मुंबई में अटल सेतु नाम के पुल पर जाकर एक महिला ने जान देने की कोशिश की है।
समंदर में कूद रही इस महिला को बचाने के लिए वहां मौजूद एक कैब ड्राइवर और पुलिस कर्मियों की सूझबूझ ने उसे मरने से बचा लिया। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई जिसमें ड्राइवर और पुलिस किस तरह से महिला को बचाते हुए नजर आ रहे हैं। ड्राइवर की फुर्ती से महिला की जान बच गई।
Women Fight
बताया जा रहा है कि एक 56 वर्षीय महिला अटल सेतु से अरब सागर में जान देने वाली थी तभी महिला को बचाने का एक टैक्सी चालक और चार यातायात पुलिसकर्मियों ने पूरी सतर्कता और चतुराई के साथ उसे बचाने में सफलता हासिल की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक शुक्रवार की शाम करीब सात बजे मुलुंड निवासी रीमा मुकेश पटेल एक टैक्सी से अटल सेतु पहुंची और न्हावा शेवा की तरफ उसने टैक्सी रोकवा दी। इसके बाद वो सुसाइड क्रैश बैरियर की ओर जाकर रेलिंग पर बैठ गईं।
पुलिसकर्मियों ने महिला की ऐसे बचाई जान
तभी, वही गश्त पर लगी पुलिस जैसे ही रुकती है। पुलिस को देखकर महिला अपना संतुलन खो बैठती है और गिरने लगती है। तभी जैसे ही वो गिरती है टैक्सी ड्राइवर उसके बाल पकड़ लेता है रीमा मुकेश पटेल का शरीर लटकने लगा था,तभी महिला को ऐसे लटकता देख चार ट्रैफिक पुलिसकर्मी तेजी सेआते है और उसे रेलिंग पर चढ़कर बचा लेते हैं।