UPSC ने छीनी पूजा खेडकर की अफसरी, भविष्य में भी नहीं दे पाएंगी परीक्षा 1
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर पर बड़ा एक्शन लेते हुए उनकी अस्थायी उम्मीदवारी को रद्द कर दिया है। इसके साथ ही उनको भविष्य में किसी भी परीक्षा में शामिल होने पर रोक लगा दी है।
UPSC ने खेडकर के तमाम दस्तावेजों की जांच थी, जिसके आधार पर उनको नियमों का उल्लंघन करने के लिए दोषी पाया गया है। UPSC ने उनको पहले ही इस एक्शन के संकेत देते हुए उनके खिलाफ कारण बताओ नोटिस को जारी किया था। जिसमें खेडकर से पूछा गया था कि क्यों न उनकी सिविल सेवा परीक्षा-2022 की उम्मीदवारी को रद्द किया जाए और इस मामले में एफआईआर भी दर्ज कराई थी।
पूजा खेडकर के रिकॉर्ड्स को खंगाला गया
इस मामले की जांच करते हुए यूपीएससी ने पूजा खेडकर के पिछले 15 सालों के डेटा की समीक्षा की है। जिसके बाद सामने आया कि खेडकर का इकलौता केस था जिसमें अब तक यह नहीं पता लगाया जा सका है कि उन्होंने कितनी बार UPSC का एग्जाम दिया है। क्योंकि उन्होंने हर बार अपने नाम के साथ में अपने माता-पिता का नाम भी बदला था। इस तरह का वाकया फिर से ना हो तो इसके लिए UPSC एसओपी को और मजबूत किया जाएगा।
झूठे प्रमाण पत्र पर UPSC ने क्या कहा
UPSC ने झूठे पूजा के प्रमाणपत्रों को जमा करने के सवाल पर कहा कि वह केवल प्रमाणपत्रों की ही प्रारंभिक जांच करता है और इसकी भी जांच होती है कि क्या प्रमाण पत्र सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी किया गया है या नहीं। इसके अलावा प्रमाण पत्र की तारीख की भी जांच होती है। इस पर उन्होंने आगे कहा कि ना तो उनके पास उम्मीदवारों द्वारा जमा किए गए प्रमाणपत्रों की सत्यता की जांच करने का अधिकार है और न ही कोई साधन है।
पूजा खेडकर किसी तरह से लाइमलाइट में आईं
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पूजा खेडकर अपने शौक और सुविधाओं के कारण चर्चा में आई थीं। उन पर आरोप लगा था कि प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी के रूप में कई सुविधाओं की मांग की है, जिनकी वो हकदार भी नहीं थीं और उन पर एक वरिष्ठ अधिकारी के चैंबर पर कब्जा करने का भी आरोप लगा है।
पूजा खेडकर के बारे में उनकी निजी ऑडी कार में लाल बत्ती और ‘महाराष्ट्र सरकार’ की प्लेट लगवाने का आरोप भी लगा था। इसके बाद मामले की जांच करने पर पता चला कि उन्होंने UPSC में सेलेक्ट होने के लिए फर्जी दस्तावेजों का भी इस्तेमाल किया था। जिसके बाद ही उनके उन पर जांच बैठाई गई थी।