Udaipur Case: 30 मिनट के सीपीआर से बचाया, गुलाब चंद कटारिया ने पीड़ित बच्चे की सेहत का दिया अपडेट 1

कुछ दिन पहले ही राजस्थान के उदयपुर शहर से छात्र पर चाकू मारने की घटना सामने आई। छात्र पर चाकू उसके सहपाठी छात्र ने मारा था। जिसके बाद चाकू लगने वाला छात्र गंभरी रूप से घायल हुआ था। चाकू लगते ही छात्र को जल्दी नजदीकी अपस्ताल में भेज दिया गया था। छात्र को चाक़ू जांघ वाली जगह पर लगने से काफी सारा खून निकल गया था। जिसके चलते छात्र बहुत ही नाजुक हो चूका था। छात्र के बेहतर इलाज के लिए जयपुर से भी डॉक्टर की टीम को बुलाया गया। फ़िलहाल छात्र को एमबी अस्पताल में  भर्ती करके ऑपरेशन किया गया है।

गुलाब चंदकटारिया ने घटना को दुखद बताया

पंजाब के गुलाबचंद कटारिया ने इस घटना को बेहद ही दुखद बताया है। उन्होंने कहा की बच्चा किसी का भी हो ऐसी घटना नही होनी चाहिए। यह हमारे लिए बेहद ही दुखद घटना है। बच्चे को आधे घंटे तक सीपीआर देकर जिंदा रखना यह पहली ऐसी घटना है आज से पहले कभी भी ऐसा नही हुआ है। गुलाब चंद कटारिया ने बताया की फिलहाल बच्चे के हालात ज्यादा अच्छे नही है।

छात्र का सकता है एयरलिफ्ट

फिलहाल बालक में थोड़ी थोड़ी रिकवरी देखने को मिल रही है। अभी बालक का इलाज एमबी अस्पताल में चल रहा है। लेकिन अगर हालात कुछ ठीक नही होते है तो प्रशासन और परिवार की सहमती से बालक को एयरलिफ्ट भी किया जा सकता है। जब बच्चे के साथ वारदात हुई थी तब हालात गंभीर थे। वारदात के समय बच्चे के शरीर में से ढेर सारा खून बह चूका था । लेकिन अस्पताल लेकर आने के बाद 30 मिनट तक सीपीआर के बाद 12 यूनिट्स ब्लड चढाया गया। बच्चे के शरीर में से पूरा ब्लड बदला जा चूका है। फ़िलहाल हालात थोड़े से ठीक है लेकिन जरूरत पड़ी तो डायलिसिस भी किया जायेगा।

आरोपी छात्र ने बताया की उर्स के मेले में से वह यह चाइनीज चाकू लेकर आया था। तब से लेकर वह अपने स्कूटर में लेकर ही गुम रहा था। फ़िलहाल आरोपी छात्र को सुधार गृह में भेजा गया है।

 


[ad_2]
Exit mobile version