भारत में टोयोटा की कारों और एसयूवी को काफी ज्यादा पसंद किया जाका है और इसलिए ही इनकी मार्केट में काफी डिमांड रहती है। भारतीय ग्राहकों की इस डिमांड को देखते हुए टोयोटा ने भारत में एक नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने की तैयारी कर ली है।
टोयोटा का नया प्लांट
वाहन निर्माता टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने बीते बुधवार को कहा कि वह महाराष्ट्र में करीब 20,000 करोड़ रुपये के निवेश से एक नया संयंत्र लगाने वाली है। इस नए प्लांट को महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर में लगाया जा सकता है और इसके लिए टोयोटा ने महाराष्ट्र सरकार के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर भी कर दिए हैं। कंपनी ने इसके बारे में कहा कि वह छत्रपति संभाजी नगर में प्लांट लगाने की संभावना को तलाश कर रही है।
सीएम ने शेयर की खुशखबरी
बता दें कि महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने ही टोयोटा के साथ हुए समझौते की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की है। उन्होंने एक्स पर कहा कि राज्य सरकार के उद्योग विभाग और टोयोटा के बीच एक समझौते ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इसमें 20 हजार करोड़ का निवेश किया जाएगा और इससे 8 हजार प्रत्यक्ष और 8 हजार अप्रत्यक्ष 16 हजार नौकरियां पैदा होंगी। इस प्लांट में प्रति वर्ष 4 लाख कारों का उत्पादन हो सकता है।
नए प्लांट में बनेंगी इलेक्ट्रिक कारें
महाराष्ट्र में शुरु होने वाले टोयोटा के इस प्लांट पर इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड कारों को ही बनाया जाएगा। तो वहीं पेट्रोल और डीजल की कारों और एसयूवी को बेंगलुरु के पास वाले प्लांट में बनाया जा रहा है। बेंगलुरु के पास बिडदी में दो मैन्यूफैक्चरिंग प्लांटस है जिनकी क्षमता 3.42 लाख वाहन की है।
कर्नाटक में किया 16,000 करोड़ रुपये का निवेश
बता दें कि टोयोटा कंपनी ने कर्नाटक में टोयोटा ने अपनी समूह कंपनियों को मिलाकर 16,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया है, जिससे करीब 86,000 नौकरियां पैदा हुई हैं। इस पर टीकेएम के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी मसाकाजू योशिमुरा ने कहा, ‘इस एमओयू के साथ हम भारत में वृद्धि के अगले चरण में कदम रख रहे हैं। इस कदम के जरिए हम स्थानीय और वैश्विक स्तर पर गुणवत्तापूर्ण वाहनों के साथ जीवन को समृद्ध बनाने में योगदान दे सकेंगे।