Toll Tax New Rule: NHAI ने नियमों में किया बदलाव, अब नहीं पड़ेगी फास्टैग लगाने की जरुरत

आपको पता होगा ही की जब कभी भी आप हाइवे पर सफर करते हैंतो आपको टोल टैक्स देना ही होता है। लेकिन अब एक बड़ी जानकारी सामने आई है। आपको बता दें की जल्दी ही फ़ास्ट ट्रैक तथा ट्वेल्थ सिस्टम अपडेट होने जा रहा है। जिसके बाद में आपको फास्टैग लगाने या टोल टैक्स देने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। आपको बता होगा ही अब देश में तेजी से हाइवे का निर्माण चल रहा है।
ऐसे में जहां हाइवे की सुविधा का लाभ आम आदमी को मिलता है वहीं उसको लगातार टोल टैक्स देने की समस्या का सामना करना होता है। ऐसे में कई बार टोल टैक्स वाले भी मनमानी करते नजर आते हैं। कई बाद इस स्थिति में टोल टैक्स पर काफी जाम भी लग जाता है। ऐसे में आम जनता का समय काफी खराब होता है। अतः इन सभी समस्याओं हुए अब केंद्रीय यातायात तथा सड़क मंत्री नितिन गडकरी की और से नया अपडेट सामने आया है।
सेटेलाइट बेस्ड होगा टोल कलेक्शन
आपको बता दें की जल्दी ही टोल टैक्स पर कलेक्शन का कार्य सेटेलाइट बेस्ड होगा। इसकी जानकारी जल्दी ही विस्तार से आपको दी जायेगी। आपको बता दें की जब कभी भी आपकी गाडी किसी हाइवे पर प्रवेश करेगी तो सेटेलाइट के जरिये आपकी गाड़ी का नंबर रीड किया जाएगा और जब आपकी गाड़ी हाइवे से बाहर आएगी तब GPS की मदद से आपकी हाइवे की कुल दूरी का को मापा जाएगा तथा उसी आधार पर आपके बैंक अकाउंट से पैसे सीधे काट लिए जाएंगे। इस प्रकार से आपको हाइवे पर फास्टैग की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और न ही आपको वर्तमान के जैसे टोल टैक्स पर अपनी गाडी का टोल टैक्स भरने की जरुरत पड़ेगी।