Home Guard New recruitment: होमगार्ड के पदों पर निकली 42 हजार से अधिक भर्ती, 10वीं पास करे आवेदन 1

नई दिल्ली। सरकारी नौकरी के इंतजार में बैठे अमिमीदवारों के लिए नौकरी पाने का खास अवसर सामने आया है। उत्तर प्रदेश होमगार्ड के 42000 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी होने वाला है। इन पदों के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से हरी झंडी दिखा दी गई है।
मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद होमगार्ड स्वयंसेवकों की भर्ती के लिए शासन ने नए नियमावली बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है होमगार्ड भर्ती का आयोजन पुलिस भर्ती की तर्ज पर किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने होमगार्ड नियुक्ति में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी ना हो, इसके लिए प्रक्रिया को पूरी तरह से पारदर्शी बनाने पर जोर दिया है।
होमगार्ड की नियुक्ति के लिए चयन
होमगार्ड नियुक्ति की चयन इस बार लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। होमगार्ड की लिखित परीक्षा में पास होने के बाद अभ्यर्थियों की फिजिकल टेस्ट होगा। इसके बाद उनको डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा इसके पश्चात मेडिकल और नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता
होमगार्ड भर्ती के लिए उम्मीदवार की शिक्षण योग्यता 10वीं और 12वीं पास रखी जाएगी इसके अलावा आयु सीमा कम से कम 20 वर्ष और अधिकतर 50 वर्ष तक रह सकती है।