Tata का बाजार ठप्प करने आ रही Hyundai Exter की शानदार कार,जानें कीमत

नई दिल्ली। ऑटोमोबाइल सेक्टर में आपको हर सेंगमेट की कारें देखने को मिलेंगी।  जिसमें कुछ कम बजट की होगी तो कुछ ज्यादा। यदि आप Nexon जैसी कार को काफी कम कीमत में खरीदने के बारे में सोच रहे है तो आज हम आपको 6 लाख से भी कम बजट की ऐसी नई कार के बारे में बता रहे है। जो आपके लिए खरी उतर सकती है। अभी हाल ही में हुंडई ने जबरदस्त कार को मार्केट में पेश करने जा रहा है। जिसका मुकाबला सीधे टाटा की Nexon से होगा।

Hyundai Exter Car Features

Hyundai Exter कार के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें आपको क्रूज़ कंट्रोल, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, सनरूफ, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 15-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील, प्रोजेक्टर हेडलैंप, एबीएस और ईबीडी , 6 एयरबैग्स, 3-पॉइंट सीट बेल्ट, सीटबेल्ट रिमाइंडर, रियर पार्किंग सेंसर फीचर्स भी मिलेंगे।

यह भी पढ़ें:-

Bajaj Pulsar को खरीदना का सपना आज ही करें पूरा, मिल रही मात्र 29,999 हजार में

Hyundai Exter Car Engine

Hyundai Exter कार के engine की बात करें तो कंपनी ने इसमें 1.2 liter petrol engine के साथ1.2CNG variant के साथ पेश किया है। ये कार पेट्रोल वेरिएंट में 5 speed manual और automatic transmission के साथ आती है। वही सीएनजी वेरिएंट में ये केवल 5 speed manual गैयरबॉक्स के साथ आती है।

Hyundai Exter Car Price

Hyundai Exter Car की कीमत के बारे में बात करें तो इस कार की कीमत बाजार में करीबन 6 लाख बताई जा रही। और इसके टॉप वैरियंट की कीमत 10.30 लाख के करीब की है।


पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी…
More by Pratibha Tripathi

[ad_2]
Exit mobile version