वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत से पाकिस्तान को मिली करारी हार, इंडिया के हाथ आया WCL 2024 का खिताब 1

नई दिल्ली। क्रिकेट की दुनिया में जब दो विरोधी चीम के बीच मैच होता है तो उसमें भारत और पाकिस्तान की प्रतिद्वंद्विता देखने के लिए हर किसी की निगाहें उस मैच पर टिक जाती है। यह मैच दो देशों के बीच की जंग के समान होता है। हाल ही में इंग्लैंड के बर्मिंघम में भारत पाकिस्तान का आमना सामना एक बार फिर हुआ। इस रोमांचक मैच में भारत से पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा। यह मैच वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का फाइनल मैच था जिसमें इंडिया ने इस चैंपियंस2024 को जीतक यह खिताब अपने नाम कर लिया।
चैंपियंस2024 टूर्नामेंट में वो खिलाड़ी शामिल होते है जो इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके होते है। पाकिस्तान ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट खोकर 156 रन बनाए।
रायडू की तूफानी पारी
इंडिया चैंपियंस को इस टारगेट को पूरा करने के लिए सलामी बल्लेबाज अंबाती रायडू ने अहम रोल निभाया। रायडू ने 30 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्कों की मदद से 50 रन बनाए, वही गुरकीरत सिंह मान ने 33 गेंदों पर 34 रनों की पारी खेली। अंत में युसूफ पठान ने 16 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का मारकर 30 रन बनाते हुए भारत की झोली में जीत की मुहर लगा दी। कप्तान युवराज सिंह ने इस मैच में 22 गेंदों का पर 15 रन बनाए।
पाकिस्तान ने जीता टॉस
मैच की सुरूआत होने से पहले भारत पाकिस्तान के कप्तान आमने सामने आए और पाकिस्तान के कप्तान यूनिस खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसमें शरजील खान ने 12 रन बनाए और पॉवेलियन लौट गए। उसके बाद शोएब मकसूद भी 21 रन बनाकर दूसरे विकेट के रूप झपट लिए गए। पाकिस्तान टीम में सबसे ज्यादा रन शोएब मलिक ने बनाए। मलिक ने 36 गेंदों पर 41 रन बनाए। मिस्बाह उल हक 18 रन बनाकर रिटायर हर्ट हो गए। आखिर में सोहेल तनवीर ने नौ गेंदों पर दो चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 19 रन बनाए हैं।