हाजीपुर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और ऑटो में टक्कर, 4 की मौत, 5 महिलाएं घायल

Bihar News: वैशाली जिले के हाजीपुर में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. जिले के हरौली से मुजफ्फरपुर के मोतीपुर जा रहे श्रद्धालुओं से भरे ऑटो रिक्शा को वैशाली थाना क्षेत्र के कोल्ड स्टोर के पास ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई अन्य घायल हैं. हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया. गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को पीएमसीएच रेफर किया गया है. दो लोगों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
दो महिलाओं की मौके पर ही मौत
बताया जा रहा है कि सोमवार को सभी महिलाएं मुजफ्फरपुर के मोतीपुर से वैशाली जिले के हरौली स्थित बूढ़ी माई मंदिर में पूजा करने आई थीं. पूजा करने के बाद सभी महिलाएं ऑटो से वापस मोतीपुर लौट रही थीं. इसी दौरान वैशाली थाना अंतर्गत कोल्ड स्टोर के पास एक ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो सवार दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई.
Also Read: दिल्ली कोचिंग हादसा: औरंगाबाद पहुंचा तान्या का शव, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
तीन को पीएमसीएच किया गए रेफर
हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान दो और महिलाओं की मौत हो गई. गंभीर हालत में तीन महिलाओं को इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है और दो अन्य महिलाओं का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है, उनकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है.
इनपुट- हाजीपुर से कैफ अहमद