Suzlon का शेयर ऐसा हुआ लॉक की बेच भी नहीं पा रहे हैं आज ख़रीददार. 1 कारण से लगा आज Lower Circuit.
लगातार पिछले कई दिनों से सुजलॉन एनर्जी के शेयर में चल रहे उछाल पर आज एक लंबा ब्रेक लगा है. ब्रेक ऐसा लगा है कि मल्टीबैगर का फायदा लेने वाले निवेशक आज अपना शेयर भी बेच नहीं पा रहे हैं. आज के दिन सुजलॉन एनर्जी में लगे झटके के कारण निवेशक बेचैन है और इतने बेचैन हैं कि वह अपना पैसा भी शेयर भेज कर नहीं निकल पा रहे हैं.
सुजलॉन एनर्जी के शेयर में लगा लोअर सर्किट.
आज सुजलॉन एनर्जी के शेयर कई दिनों से चल रहे लंबे उछाल के बाद लोअर सर्किट में लॉक हो गया. सुजलॉन एनर्जी के मौजूदा भाव 76.75 हैं और इसमें 5% का गिरावट है. कंपनी के शेयर के मूल्य कल 82.19 रुपए थे. आज निवेशकों को प्रतिशत ₹4 का झटका लगा है.
क्यों गिर गया सुजलॉन एनर्जी के शेयर.
कंपनी के शेयर के गिरावट के पीछे की मूल वजह लगातार चढ़ाई के बाद एक्सपर्ट के द्वारा यह बताया गया था कि या सही समय है जब इस कंपनी के शेयर में 50% प्रॉफिट बुकिंग कर लेनी चाहिए.
मल्टीबैगर रिटर्न ले चुके लोगों ने आज जमकर शेयर को बेचा और देखते ही देखते हैं सुबह बाजार खुलने के साथ ही शेयर गिरना शुरू हुआ और गिरते हुए लोअर सर्किट तक पहुंच गया.
जब भी कोई शेयर बाजार में केवल बिक्री के लिए डाल दिया जाता है और कोई खरीदार नहीं रहता है तब वैसे स्थिति में लोअर सर्किट शेयर में लग जाता है. मामला साफ है कि जब बाजार में आपके और बेचने के लिए आर्डर डाल रहे हैं और खरीददार कोई नहीं है तो आपके ऑर्डर यथावत ओपन रहेंगे और अपना सौदा पूरा नहीं कर पाएंगे और जब तक आपका सौदा पूरा नहीं होगा आपको बाजार से पैसे नहीं मिलेंगे.