Stree 3 With Vampires? चुड़ैल, सरकटे भूत के बाद स्त्री 3 में होंगे वैम्पायर्स… वरुण धवण ने दिया बड़ा हिंट
Stree 3 With Vampires: इस बार चंदेरी गांव में सरकटे भूत का आतंक फैला है… अमर कौशिक की ओर से निर्देशित कॉमेडी हॉरर फिल्म, जिसमें श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना हैं, आज फाइनली सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. इसे फैंस से लेकर क्रिटिक्स तक से काफी ज्यादा प्यार मिला है. हर कोई इसे ब्लॉकबस्टर और फुल पैसा वसूल बता रहा है. हॉरर-कॉमेडी फिल्म में वरुण धवन ने कैमियो किया है. एक सीन के दौरान उन्होंने स्त्री 3 को लेकर बड़ा अपडेट शेयर किया.
स्त्री 3 में होंगे वैम्पायर्स
स्त्री 2 के एक सीन के दौरान वरुण धवण ने हिंट दिया कि स्त्री 3 वैम्पायर्स को इंट्ररोड्यूज करेगी. दरअसल एक सीन में वरुण और अभिषेक बनर्जी चंदेरी में अपना समय बिताने के बाद दिल्ली लौटने की अपनी प्लानिंग पर चर्चा करते हैं. उनकी बातचीत के दौरान, वरुण धवन का किरदार राजधानी में एक नए खतरे का खुलासा करता है, एक ऐसा व्यक्ति जो लोगों की गर्दन से खून निकाल रहा है. ऐसा प्रतीत होता है कि यह हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स में वैम्पायर्स का परिचय कराता है. कहा तो ये भी जा रहा है कि आयुष्मान खुराना आगे के सीक्वल को लीड करेंगे.
Also Read- Stree 2 Review: स्त्री 2 देखने के बाद नेटिजन्स का पहला रिएक्शन आया सामने, टिकट लेने से पहले पढ़ें रिव्यू
Also Read- Stree 2 Movie Review:स्त्री 2 हॉरर कॉमेडी जॉनर की ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइजी फिल्म ..
स्त्री 2 के बारे में
स्त्री 2, आखिरकार 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म दर्शकों को एंटरटेन करने में पूरी तरह सफल रही है. कई शहरों में तो थियेटर्स हाउसफुल जा रहे हैं. फैंस मूवी देखने के बाद इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, स्त्री 2 ब्लॉकबस्टर हिट होगी और साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनेगी.
स्त्री 2 की क्या है कहानी
स्त्री 2 की कहानी की बात करें तो चंदेरी गांव नए आतंक से त्रस्त है. इस बार गांव में चुड़ैल का प्रकोप नहीं है, बल्कि सरकट भूत का खौफ चारो-ओर दिख रहा है. ये भूत महिलाओं को अपहरण करता है. कहानी में एक ट्विस्ट तब आता है, जब अपारशक्ति खुराना की ओर से अभिनीत बिट्टू को पता चलता है कि उसकी प्रेमिका चिट्टी, सरकटा का शिकार हो गई है. इसके अलावा पंकज त्रिपाठी के किरदार रुद्र को चंदेरी पुराण के गायब पन्ने वाला एक पत्र मिलता है. इस महत्वपूर्ण जानकारी का उपयोग करते हुए, बिकी (राजकुमार राव), बिट्टू, और जना (अभिषेक बनर्जी) ने इस सीक्वल में श्रद्धा कपूर की सहायता से, सरकटा को हराने की ठानी है.
Entertainment Trending Videos
Also Read- Stree 2: श्रद्धा कपूर का धमाकेदार कमबैक, बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख, सलमान और रणबीर को भी पीछे छोड़ा