Saras Milk Rate: दूध में हुई बढ़ोत्तरी से त्यौहार हुआ फीका,11 अगस्त से लागू हुईं बढ़ी हुई कीमतें
नई दिल्ली। Milk Price Hike:राखी का त्यौहार आने मे अब कुछ ही समय बचा हुआ है। जिसमें लोग मेवा मिष्ठान बनाकर इस त्यौहार में भाई बहन के प्यार में मिठास लाने को कोशिश करते है लेकिन शायद इस बार भाइयों का मिष्ठान फीका पड़ने वाला है क्योंकि दूध की कीमतों में बढ़ोत्तरी कर दी गई है। राजस्थान में दूध की कीमत में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया गया है और 11 अगस्त से आपको नई कीमनत पर दूध मिलेगा। अब आपको दूध खरीदने में 2 रूपए अतिरक्त देनें पड़ेगें। दरअसल राजस्थान में सरस ब्रांड के दूध में 2 रुपये लीटर महंगा हो गया है। जयपुर डेयरी ने सरस दूध के दामों में बढ़ोत्तरी करने का ऐलान किया है।
ये होंगी नई कीमत
जयपुर डेयरी के एमडी मनीष फौजदार ने नई कीमतों को लेकर बताया है कि अब जिस कीमत में दूध मिलने वाला है उसकी कीमतें इस प्रकार से है जिसते तहत अब आपको सरस टोंड वाला दूध (नीला) 50 रुपए लीटर मिलेगा, वहीं स्टैंडर्ड (हरा) 56 रुपए, गोल्ड 64 रुपए और डीटीएम 42 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से आप खरीद सकेगें। क्योकि दूध के सभी ब्रांड पर 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी किए जाने का ऐलान किया गया है। बढ़ी हुई कीमतें आज यानि की 11 अगस्त की शाम से लागू होगी।
यह भी पढ़ें-
रक्षाबंधन के त्योहार पर ये आउटफिट्स लगाएंगे चार चांद, ये डिजाइन रहेंगे बेस्ट
रक्षाबंधन पर किसानों को सरकार दे रही खास उपहार, 2000 की जगह मिलेंगे 5,000 रुपए
इन जिलों में लागू होगी नई कीमत
वहीं जयपुर डेयरी के एमडी मनीष फौजदार ने बताया दूध की बढ़ी हुई कीमतें राजधानी जयपुर समेत जयपुर ग्रामीण, दूदू, दौसा कोतपूतली-बहरोड़ में भी देखने को मिलेगीं। दूध में हो रही इस बढ़ोत्तरी से ना केवल दूध ही मंहगा होगी बल्कि इसका असर दूध से बने प्रोडेक्ट में भी देखने को मिल सकता है। अब देखना है कि आने वाला त्यौहार जनता की जेब किस तरह से खाली करता है।