Sale में भूलकर भी ना खरीदें ये मोबाइल, हो रहा बड़ा धोखा 1

ई-कोमर्स वेबसाइट अमेजन और फ्लिपकार्ट पर इन दिनों ऑफर सेल शुरू हो चुकी है। अगर बात की जाए अमेजन पर तो यहाँ पर Prime Day Sale और फ्लिपकार्ट पर Goat Sale चल रहा है। इन सेल में आपको काफी सारे स्मार्टफोन भारी डिस्काउंट के साथ ऑफर किये जाते है। आप ऑफर का लाभ ले सकते है इसमें कोई मनाई नही है। लेकिन कुछ फोन को आपको इन सेल में इन्ग्नोर करना होगा क्योंकि आपको इस फोन के मुकाबले और अच्छे ऑप्शन मिल सकते है। आज हम आपको बताने वाले है की किस फोन को आपको खरीदना है और किस फोन को खरीदने से बचना है।
सेल में आईफोन खरीदने से बचे
इन दिनों यह दोनों ही वेबसाइट पर आईफोन पर तगड़ा ऑफ़र चल रहा है। लेकिन आपको आईफोन खरीदने से बचना चाहिये। अमेजन पर आईफोन13 रूपये 48,799 में और फ्लिपकार्ट पर आईफोन12 रूपये 38,999 में सेल हो रहा है। वैसे तो ऑफर के चलते काफी कम प्राइस में आईफोन को सेल किया जा रहा है। लेकिन सितंबर में एप्पल और आईफोन लॉन्च करने वाला है। तो उसमे आपको और बेस्ट ऑप्शन मिल सकता है। न्यू आईफोन लॉन्च होते ही पुराने वाले आईफोन इससे भी कम प्राइस में मिल सकते है। इसलिए इन दिनों आईफोन खरीदने से बचे।
इस फोन को भी ना खरीदे
इसके अलावा इस सेल में आपको Motorola Edge 50 Pro फोन को इग्नोर करना चाहिए। फ्लिपकार्ट पर यह फोन 28,000 रूपये में सेल हो रहा है। लेकिन इस कीमत में आपको और किसी कंपनी का बेहतरीन फोन मिल सकता है। अगर आप vivo T 12 pro खरीदने के बारे में सोच रहे है तो इसे भी इग्नोर करे क्योंकि आने वाले दिनों में vivo T3 pro आने वाला है। यह फोन आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकता है।
इस फोन को खरीदे
अगर आप खरीदना ही चाहते है तो रियलमी के दो फोन Realme P1 और Realme Nazro 70 Pro खरीद सकते है। यह फोन आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकते है। Realme P1 और Realme Nazro 70 Pro फोन को इस सेल में खरीदने पर आपको काफी अच्छी बचत हो सकती है। यह दोनों फोन आपको अमेजन पर मिल जाएगे। इसके अलावा आप POCO M6 खरीद सकते है। जो आपको फ्लिपकार्ट पर अच्छे डिस्काउंट के साथ मिल जायेगा।