RRB Technician Recruitment 2024: टेक्निशियन के 14298 पदों पर निकली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन 1
नई दिल्ली: इंडियन रेलवे में काम करने की इच्छा रखने वालो के लिए आरआरबी ने कई पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। टेक्निशियन पदों पर निकली वैकेंसी की संख्या पहले 9144 पदों पर होनी थी जिसमें अब 5254 पद और बढ़ा दिए गए हैं। यदि आप इन पदों को पाना चाहते है तो आपके पास एक बड़ा सुनहरा मौका सामने आया है। इसके लिए आप rrbapply..gov.in. पर जाकर आवेदन कर सकते है। जारी की गई नोटिफिकेशन के तहत आरआरबी टेक्नीशियन के पदों भर्ती होनी है।
RRB Technician Recruitment 2024 चयन प्रक्रिया
आरआरबी तकनीशियन के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार को कई प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ेगा। कैंडिडेट्स को कई लेवल की परीक्षा देनी होगी। इसके लिए सबसे पहले सीबीटी यानी कंप्यूटर बेस्ड होगा। अक्टूबर या नवंबर महीने में यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन होगी।
RRB Technician Recruitment 2024 आयु सीमा
आरआरबी तकनीशियन के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 36 वर्ष के करीब की निर्हैधारित की गई। इसके अलावा, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट रहेगी। तकनीशियन ग्रेड 3 पदों के लिए आयु सीमा 18 से 33 वर्ष है। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी
RRB Technician Recruitment 2024 आवेदन शुल्क
आरआरबी तकनीशियन के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए ₹500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। इसमें से ₹400 सीबीटी टेस्ट में बैठने के बाद वापस कर दिया जाएगा। वहीं आरक्षित श्रेणी के कैंडिडेट्स को ₹250 शुल्क देना होगा और यह पूरा शुल्क सीबीटी टेस्ट में बैठने के बाद वापस कर दिया जाएगा।