Royal Enfield Classic की नई शुरुआत, अब मार्केट में नया रंग जमाएगी 1
रॉयल एनफील्ड की काफी सारी बाइक वर्तमान में भारतीय सडको पर दौड़ रही है। लेकिन इनमे से Royal Enfield Classic सबसे ज्यादा प्रचलित है। Royal Enfield Classic अपने क्लासिक डिजाइन और दमदार इंजन की वजह से जानी जाती है। यह एक मात्र ऐसी बाइक है जो काफी लोगो के दिल में राज करती है। इसमें मिलने वाले फीचर्स किसी जादू से कम नही है। इस बाइक में ग्राहकों को हर एक सुख सुविधा मिल जाती है। अगर आप Royal Enfield Classic बाइक खरीदने के बारे में सोच रहे है। तो आपकी सोच गलत नही है इस बाइक को खरीदने के बाद आपका पूरा पैसा वसूल है। आइये Royal Enfield Classic बाइक में मिलने वाले कुछ टॉप फीचर के बारे में जान लेते है।
Royal Enfield Classic के फीचर्स
Royal Enfield Classic आईकॉनिक बाइक मानी जाती है। इसका लुक ही इतना शानदार है की हर कोई इस बाइक को प्यार कर बैठता है। लेकिन लुक के साथ साथ कंपनी इस बाइक में भर भर के फीचर्स भी देती है। अगर बात की जाए फीचर्स के बारे में तो इसमें आपको LED टेललाइट, LED DRLs हेडलाइट, 19 इंच फ्रंट और 18 इंच रियर टायर, फ्रंट सस्पेंशन, रियर सस्पेंशन, ड्यूल डिस्क ब्रेक्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, आरामदायक सीट, ड्यूल-चैनल ABS जैसे भर भर के फीचर्स मिलने वाले है। इस बाइक में आपको जितने फीचर्स देखने को मिलते है इतने कोई और बाइक में आज की डेट में देखने को नही मिलेगी।
Royal Enfield Classic दमदार इंजन और माइलेज
Royal Enfield Classic बाइक में मिलने वाले इंजन की बात की जाए तो इसमें आपको दमदार और पावरफुल इंजन मिलने वाला है। यह बाइक अपने इंजन की वजह से ही ख़ास तौर पर जानी जाती है। कंपनी ने Royal Enfield Classic बाइक में 349cc का सिंगल सिलेंडर एयर कुल्ड इंजन दिया है। जो 6100 rpm पर 20.2 ps का पॉवर और 4000 rpm पर 27 nm का टार्क जनरेट करता है। इसमें मिलने वाले इंजन को 5 स्पीड गियरबोक्स के साथ जोड़ा गया है। अगर बात की जाए माइलेज के बारे में तो यह बाइक आपको 30 से 35 kmpl तक का माइलेज दे सकती है।
Royal Enfield Classic कीमत
भारत के बाजार में Royal Enfield Classic बाइक की शुरुआती एक्स शो-रूम प्राइस 2.50 लाख रूपये के करीब है।