Realme 13+ 5G, धमाकेदार स्पेक्स और डिजाइन, TENAA पर हुआ लीक
रियलमी का Realme 13+ 5G फोन आने वाले दिनों में भारतीय बाजार में दस्तक देने वाला है। यह रियलमी का अब तक का सबसे शानदार फोन होने वाला है। वैसे इस कंपनी के फोन के लुक कुछ हट के होते है लेकिन Realme 13+ 5G फोन कूल लुक के साथ पेश होने वाला है। इन दिनों TENNA पर Realme 13+ 5G फोन की कुछ फोटो जारी की गई है। लीक गई फोटो को देखते हुए तो यही लग रहा है की यह फोन लुक और डिजाइन के मामले में तगड़ा होने वाला है। इस फोन के फीचर्स सामने आये है जिसके बारे में आज हम आपको जानकारी देने वाले है।
Realme 13+ 5G के फीचर्स
अगर बात की जाए Realme 13+ 5G फोन में मिलने वाली डिस्प्ले के बारे में तो इसमें आपको 6.67 इंच की फुल एचडी AMOLED डिस्प्ले मिलने वाली है। जो 2400X1080 पिक्सल रीजोलुशन प्रदान करने वाली होगी। Realme 13+ 5G फोन में कंपनी ने octa core 2.5 GHZ का चिपसेट दिया है। लेकिन इसमें मिलने वाले प्रोसेसर के बारे में अभी तक कोई जानकारी नही मिली है। लेकिन माना जा रहा है की Realme 13+ 5G फोन में लेटेस्ट प्रोसेसर होने वाला है।
Realme 13+ 5G कैमरा और बैटरी
Realme 13+ 5G फोन में ग्राहकों को बैक साइड ड्युअल कैमरा डेट देखने को मिल जायेगा। जिसमे से फोटोग्राफी के लिए 50 MP का रियर कैमरा मिल जाता है। इसके अलावा अन्य एक कैमरा 2MP का होने वाला है। सेल्फी लेने के लिए और वीडियो कॉल आदि करने के लिए इसमें आपको 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल जायेगा। इसमें आपको 6 से 16 जीबी तक की रैम मिलने वाली है और 4 जीबी से 256 या 512 जीबी तक का स्टोरेज होगा। कंपनी ने Realme 13+ 5G फोन में 4880 mAh की 45W फट चार्जिंग सपोर्ट के साथ बैटरी प्रदान की है।
Realme 13+ 5G कीमत
Realme 13+ 5G फोन की कीमत के बारे में कंपनी ने अभी तक कोई खुलासा नही किया है। लेकिन माना जा रहा है की यह फोन लोगो के बजट में पेश होने वाला है। यह फोन फुल टू फटाक पैसा वसूल फोन होगा।