Realme का नया फोन, 8499 में सबकुछ, कम कीमत बड़े फायदे
इंडियन मार्केट में इन दिनों रियलमी का Realme C53 फोन तहलका मचा रहा है। यह एक मात्र ऐसा फोन है जिसमे आपको कम कीमत में सबकुछ टॉप लेवल का मिलने वाला है। इस फोन को खरीदने के बाद आपका पूरा पैसा वसूल हो जायेगा। Realme C53 फोन का लुक भी काफी आकर्षक है। अगर आप कम कीमत में बड़े फायदा वाला फोन चाहते है तो Realme C53 से बेस्ट ऑप्शन कोई और हो ही नही सकता है। आइये Realme C53 फोन में मिलने वाले कुछ बेहतरीन फीचर्स के बारे में जान लेते है।
Realme C53 डिस्प्ले और प्रोसेसर
सबसे पहले Realme C53 फोन में मिलने वाले डिस्प्ले और प्रोसेसर के बारे में बात कर लेते है। अगर बात की जाए Realme C53 फोन में मिलने वाली डिस्प्ले के बारे में तो इसमें आपको 6.74 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले मिल जाती है। जो 90 HZ का रिफ्रेश रेट प्रदान करती है। इतने कम रेट में इतना अच्छा डिस्प्ले मिलना एक अच्छी बात मानी जाती है। इसके अलावा कंपनी ने Realme C53 फोन में Unisoc Tiger T 612 चिपसेट प्रोसेसर दिया है। जो लेटेस्ट प्रोसेसर होने वाला है। इस फोन में मिलने वाला प्रोसेसर काफी शानदार होने वाला है। जो इस फोन को स्मूथ और तेज चलाने में मदद करता है।
Realme C53 कैमरा
Realme C53 फोन अपने हाई क्वालिटी कैमरा की वजह से ख़ास होने वाला है। इस फोन में आपको फोटोग्राफी के लिए 108 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिल जाता है। इसके अलावा सेल्फी खीचने के लिए और वीडियो कॉल करने के लिए 8 एमपी का फ्रंट कैमरा मिल जायेगा। जो आपकी चमचमाती हुई सेल्फी खीचके दे सकता है।
Realme C53 बैटरी
Realme C53 में कंपनी ने 5000 mAh की हाई क्वालिटी की और पावरफुल बैटरी प्रदान की है। जो आपको 18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलने वाली है। यह फोन एक घंटे के भीतर ही फुल चार्ज होने की क्षमता रखता है। फुल चार्ज हो जाने के बाद Realme C53 फोन पुरे दिन मस्त चलता रहेगा।
Realme C53 कीमत
Realme C53 फोन की कीमत की बात की जाए तो इसकी कीमत 9,999 रूपये है। लेकिन फ्लिपकार्ट पर से आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड से फोन को खरीदने पर 1500 रूपये का तगड़ा डिस्काउंट मिल जायेगा। इससे आपको यह फोन मात्र 8,499 रूपये में मिल जायेगा।