Rajasthan Rain: राजस्थान में 4 दिनों तक इन जिलों में होगी भारी बारिश, मिलेगी किसानों को राहत 1

Rajasthan Rain Alert: एक ओर जहां भारी बारिश से तबाही का मंजर साफ देखने को मिल रहा है तो दूसरी ओर किसान बारिश के ना होने से काफी परेशान है। जिसमें मध्यप्रदेश से लेकर राजस्थान में भीषण गर्मी के साथ उमस जान ले रही है। अब मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि जल्द ही राजस्थान में कई जिलों पर भीषण बारिश हो सकती है।
पूर्वी राजस्थान में 21-22 जुलाई को बारिश के होने की संभावना जताई जा रही है। जिसमें कोटा, उदयपुर, जयपुर, अजमेर तथा भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश के होने की संभावना है। वहीं पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग में भी तेज बारिश हो सकती है।
IMD Rain Alert: 22 से 25 जुलाई तक भारी बारिश
मौसम विभाग की माने तो 22 जुलाई से 25 जुलाई तक अजमेर, बांसवाड़ा, बारां में भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी के साथ कई अन्य जिलों में भीषण बारिश होने की संभावना है।पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में आगामी 4-5 दिन तक मानसून सक्रिय रहेगा। दक्षिणी और पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में बारिश के असार तेजी से बनते दिख रहे है। वहीं उदयपुर- कोटा संभाग में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की सम्भावना है। मौसम केन्द्र के अनुसार पश्चिमी राजस्थान में जोधपुर संभाग के कुछ भागों में पांच दिनों तक भारी बारिश के होने की संभावना है।