Rajasthan Rain: राजस्थान की इस बांध में 10 साल बाद बढ़ा पानी का जलस्तर, अलर्ट में आया प्रशासन 1

नई दिल्ली। राजस्थान में मानसून का दौर जारी है। लागातार हो रही झमाझम बारिश से चारों ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है। तेज बारिश से नदी नाले उफान में है। इतना ही नही लगातार हो रही बारिश का असर यहा के बांध में भी देखने को मिल रहा है। जहां 10 साल के बाद पानी का स्तर इतनी तेजी से बढ़ा है कि अब प्रशासान भी अलर्ट मोड पर आ गया है।
दरअसल दौसा जिले के मोरेल बांध पर पानी का जलस्तर तेजी से भड़ रहा है। अब यह बांध सीमा स्तर से 2 से 3 इंच बढ़ते नजर आ रहा है। अब इसके आधा फीट ऊपर पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। पानी के छलकने से जहां डर सता रहा है तो वही दूसरी ओर किसान काफी खुश नजर आ रहे है।
बांध के भड़ते पानी के स्तर को देखते हुए एसडीएम नरेंद्र कुमार मीणा ने मौके पर पहुंचकर जल संसाधन विभाग के अधिकारियो के साथ जाकर वेस्ट वेयर क्षेत्र और बांध का जायजा लिया है। वहा के आसपास रहने वाले लोगो को वहा से हट जाने के निर्देश जारी कर दिए है। मौके पर पुलिस जाप्ता भी तैनात कर दिया गया है।
बता दे कि इस बांध की कुल भराव क्षमता 30 फीट 5 इंच है। इससे पहले इस तरह का नजारा 2019 और 1997 में मोरेल बांध में देखने को मिला था जब जलस्तर बढ़ने से बाध से पानी छलकने लगा था। दौसा और सवाई माधोपुर जिले के लिए मोरेल बांध को लाइफ लाइन माना जाता है। यह बांध 1952 में तैयार हुआ था।
दौसा में झमाझम
गौरतलब है कि दौसा जिले में इस समय बारिश ने रिकार्ड तोड़ दिया है। बीते 24 घंटों में यहां साढ़े सात इंच (188 एमएम) पानी बरस गया। इससे क्षेत्र में चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। वहीं प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। वहीं जिले के अन्य इलाकों में भी लगातार बारिश होने से बड़े बांधों में पानी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है।