Rajasthan News: राजस्थान में 25-26 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट, ये जिले हैं लिस्ट में ऊपर
राजस्थान में बीते दिनों हुई बारिश ने आम जनजीवन को काफी प्रभावित किया है। इससे काफी लोग परेशान हुए हैं तथा बहुत से लोगों के व्यापार को भी भारी हानि हुई है। मौसम विभाग के अनुसार अब एक बार फिर से राजस्थान में मानसून सक्रीय होने वाला है तथा भारी बारिश होने की संभावना बताई जा रही है। बताया जा रहा है की उत्तरी बांग्लादेश तथा आसपास के क्षेत्र के ऊपर एक दबाव बन चुका है।
बता दें की मानसून ट्रफ लाइन रोहतक तथा श्रीगंगानगर से होकर गुजर रही है। इसी कारण गुरूवार से राजस्थान में मानसून सक्रीय हो चुका है। जानकारी दे दें की पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। बता दें की अजमेर, कोटा, भरतपुर, उदयपुर जैसे क्षेत्रों में मध्यम स्तर की बारिश होने का अनुमान है। जयपुर, कोटा तथा उदयपुर संभाग में 5 से 6 दिन तक रूक रूक कर बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है की 25- 26 अगस्त को उदयपुर तथा कोटा संभाग के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना है।
इन हिस्सों में हो सकती है बारिश
पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर तथा जोधपुर संभाग के कुछ क्षेत्रों में 2 से 3 दिनों तक मध्यम बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। बताया जा रहा है की कहीं कहीं बारिश भी हो सकती है। इसके अलावा 25 से 26 अगस्त को जोधपुर संभाग के कुछ भागों में भारी बारिश भी हो सकती है। इसके अलावा बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में छुटपुट बारिश हो सकती है। बता दें की बुधवार को भी राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश हुई है।
पानी से भर उठी सड़कें और गलियां
अजमेर में बीते बुधवार के दिन के समय बारिश होनेके बाद शाम के समय फिर से बारिश शुरू हो गई। जिसके कारण वहां की सड़कें तथा गलियां जलमग्न हो गई। चारों और पानी भर गया तथा बाहरी क्षेत्रों के अलावा निचली बस्तियों में भी पानी भर गया था। पानी भरने के कारण सड़कों पर जाम लग गया तथा काफी लोगों के कार्य प्रभावित हुए। इसके बाद में पहाड़ी क्षेत्रों से पानी उतर कर आनासागर में पहुंचा, जिसके कारण वहां का जल स्तर बढ़ गया। बता दें की चित्तौड़गढ़ में भी सवा इंच से ज्यादा बारिश हुई है तथा वहां के वागन बांध में ढाई इंच से ज्यादा बारिश हुई है। इसके अलावा राजस्थान के जयपुर में 1 घंटे के लगभग बारिश हुई थी।