Rajasthan News: राजस्थान की बदलने जा रही तस्वीर, 284 करोड़ का प्रोजेक्ट हुआ पास
नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार में संस्कृति एवं पर्यावरण मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत अब राजस्थान को और अधिक खूबसूरत बनाने के लिए तेजी से काम कर रहे है जिससे लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस जगह से जुड़कर यहां की संस्कृति का लाभ उठा सकते है। इसके तहत पर्यटन के विकास और स्थानीय लोगों को रोजगार प्रदान करने के लिए 284 करोड़ का तोहफा दिया है। केंद्र की ओर से राजस्थान सरकार को दिया गया यह बजट खास कर राजस्थान के फलोदी क्षेत्र की ऐतिहासिक धरोहरों और पुरातात्विक महत्व के अलावा खानपान और यहां की जीवन शैली को नज़दीक से दिखाने और इको टूरिज्म के माध्यम से लोगों को रोजगार से जोड़ना है।
ऊर्जा आधारित पर्यटन है मकसद:
आज से नहीं बल्कि पीढ़ियों पहले तक फलौदी क्षेत्र अपने सटीक अनुमान के लिए जाना जाता रहा है। अब गजेंद्र सिंह शेखावत यहां ऊर्जा आधारित पर्यटन केंद्र स्थापित कर स्थानीय लोगों को रोजगार मुहैया कराने का प्रयत्न किया है। इस प्रोजेक्ट का मकसद है ज्यादा से ज्यादा सैलानी यहां आए और पर्यटन उद्योग फले-फूले जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिल सके।
केंद्रीय मंत्री ने सैकड़ो बच्चों को किया पुरस्कृत:
केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने फलौदी क्षेत्र में भ्रमण के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होकर मेरिट में स्थान बना कर क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले छात्रों को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने खेलकूद में राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर ईनाम पाने वाले छात्रों को भी सम्मानित किया।