Rajasthan News: तबाह हो गया परिवार, बारिश ने खत्म कर दी पीढ़ियां 1
नई दिल्ली: कभी-कभी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है। और इस लापरवाही का नतीजा इतना खतरनाक होता है जिसकी भरपाई मुश्किल होती है। ऐसा ही एक हादसा हुआ राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में, जहां थोड़ी सी चूक से तीन पीढ़ी नहर में समा गई। और दर्दनाक हादसे में पिता-पुत्र और पोते की मौत हो गई। पुलिस ने नहर में डूबी कार को निकाल कर तीनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। इस घटना से पूरे इलाके में मातम पसर गया है।
यह घटना हनुमानगढ़ जिले के तलवाड़ा बांध के नजदीक इंदिरा गांधी नहर के पुल के नीचे हुई। पुलिस सूत्रों की माने तो घटना उस वक्त हुई, जब राठी खेड़ा निवासी इमाम मरगूब आलम अपने बेटे को कार चलाना सिखा रहे थे। इस दौरान दादा और पिता के साथ उनका 5 साल का पोता भी कार में मौजूद था। पुलिस ने बताया कि इस दौरान कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। कार के नहर में समाने के बाद ना तो दरवाजा और ना ही खिड़की के शीशे खुल पाए जिससे तीनों की दम घुटने से मौके पर ही मौत हो गई।
रील बनाने के दौरान हुई दुर्घटना
इस दुखद दुर्घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र के तहसीलदार चंदन पंवार, संगरिया डीएसपी करण सिंह मान दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल में लग गए। जांच करने वाले पुलिस अधिकारी ने बताया कि “इमाम मरगूब अपने बेटे को कार चलाना सिखा रहे थे। सुबह करीब 8 बजे वे सभी तलवाड़ा झील के पास इंदिरा गांधी नहर स्थित पुल के नीचे पहुंच कर वीडियो बनाने लगे। वीडियो बनाने के दौरान कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी, जिससे कार सहित सभी लोग नहर में समा गए।