Patna Crime News: चलती ट्रेन से अधिकारी का अपहरण ,अपहरणकर्ता ने गया जाने के दौरान अगवा किया

Patna Crime News:  अपहरणकर्ता ने चलती ट्रेन से एक आरडीओ (Rural Development Officer) ग्रामीण विकास पदाधिकारी की अगवा कर लिया है .

BPSC से चयनित RDO का अपहरण

अगवा पदाधिकारी का हाल ही में चयन हुआ था और वह नौकरी ज्वाइन करने बरौनी से गया जा रहे थे . जानकारी के मुताबिक़ बीपीएससी(BPSC) से चयनित ग्रामीण विकास पदाधिकारी दीपक कुमार कोसी एक्सप्रेस पर सवार होकर बरौनी से गया जा रहे थे . गया में उन्हें पद पर ज्वाइन करना था , लेकिन खुसरूपुर के पास अपराधियों ने चलती ट्रेन से दीपक कुमार को अगवा कर लिया .

पदाधिकारी का फ़ोन बंद आ रहा है

अगवा दीपक कुमार ने खुद फ़ोन कर अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी . परिजनों को घटना की जानकारी देने के बाद से दीपक कुमार का फ़ोन बंद आ रहा है . परिजनों ने घटना की जानकारी खुसरूपुर जीआरपी को दी है . घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले के छान-बिन में जुट गई है .

[ad_2]
Exit mobile version