Paris Olympics 2024 शूटिंग की बंदूक कितने रुपए की होती है
![Paris Olympics 2024](https://newspaperportal.com/wp-content/uploads/2024/07/Paris-Olympics-2024-शूटिंग-की-बंदूक-कितने-रुपए-की-होती.webp-780x470.webp)
Paris Olympics 2024 जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं इस वर्ष का ओलंपिक पेरिस में आयोजित किया गया है। इसके लिए निशानेबाजी में 22 वर्षीय मनु भाकर ने भारत के लिए पहला पदक जीत कर भारत का खाता खोला है। इनका शानदार प्रदर्शन सभी के लिए सराहनीय रहा।
आपको बता दे करीब दो दशकों के बाद भारत में निशानेबाजी में अपना परचम लहराया है। इसलिए मनु भाकर का विजेता रहना केवल उनके लिए ही नहीं बल्कि पूरी भारत वासियों के लिए गौरव का समय रहा। आपको भी निशानी बाजी की बंदूक देखकर यह ख्याल मन में जरूर आया होगा कि इस बंदूक की कीमत कितनी है।
कितनी होती है ओलंपिक बंदूक की कीमत
हाल ही में कंपनी की तरफ से सामने आई डिटेल्स के मुताबिक आपको बता दे भारत में मोरनी कंपनी के CM 162EI मॉडल की कीमत मार्केट में 166,900 रुपये है। यह एक एयर गन है जिसकी कीमत कंपनी अपने हिसाब से कम या ज्यादा कर सकती है। इस बंदूक को खरीदने के लिए आपको लाइसेंस की भी जरूरत है और फिर पूरी कानूनी कार्रवाई के बाद दस्तावेज तैयार करने के बाद बंदूक आपको दी जाएगी।
कहां मिलती है ओलंपिक की बंदूक
सबसे पहले तो आपको बता दे ओलंपिक में भाग लेने और खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए बंदूक देश के राष्ट्र ओलंपिक समिति या फिर राष्ट्र महासंघ की तरफ से मुहैया कराई जाती है। यानी कि अगर भारत का कोई एथलीट ओलंपिक या किसी भी अंतरराष्ट्रीय इवेंट में भाग लेगा तो उसके लिए नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (NRAI) की तरफ से उसे बंदूक मोहिया कराई जाएगी।
ऐसे मिलता है लाइसेंस Paris Olympics 2024
अगर आप भी अपने लिए कोई बंदूक खरीदना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको बता दे 1878 में ब्रिटिश सरकार द्वारा बनाए गए आर्म्स एक्ट के तहत आपको सबसे पहले लाइसेंस तैयार करवाना होगा। एथलीट को लाइसेंस बनवाने में थोड़ी छूट मिलती है। इस लाइसेंस के अनुमति के बिना भारत का कोई भी नागरिक ना ही तो बंदूक खरीद सकता है और ना ही उसे बेच सकता है।