Pakistan Hindu Girl : मुहर्रम के दिन 7 साल की हिंदू बच्ची को शर्बत बांटना पड़ गया मंहगा, रो-रोकर परिवार वालों का है बुरा हाल 1

नई दिल्ली। भले ही भारत-पाकिस्तान के बीच दुश्मनी का दीवार खड़ी हो, लेकिन जब भी कोई त्यौहार किसी भी धर्म का मनाया जाता है। तो इंसान की इंसानिंयत जाग ही जाती है। और उनके धर्म में अपना योगदान देने के लिए हाथ बढ़ ही जाते है। ऐसा ही एक मामला पकिस्तान में देखने को मिला ,जब तीन साल पहले इसी मुहर्रम की काली रात को एक हिंदू लड़की लोगों को शर्बत बांट रही थी। लेकिन शर्बत बांटने के दौरान भीड़ में से कौन उस बच्ची को किसने गायब कर दिया उसका जबाव किसी के पास नही मिल पाया है।
जब जब मुहर्रम का साल नजदीक आता है माता पिता के आखों में आंसू आज भी रूकने का नाम नही ले रहे है। उनकी आखों में आज भी बच्ची के वापस आने की आस लगी हुई है। लेकिन बच्ची को आज तक कोई ढूंढ़ नहीं पाया है। मां-बाप लागातार तीन साल से दर-बदर ठोकर खाकर अधिकारियों के यहां के चक्कर काट रहे है। लेकिन कोई भी इसका जवाब नही दे पा रहा है।
गुमशुदा बच्ची के पिता राज कुमार पाल और मां वीणा कुमारी ने लोगो को आप बीती बताती है उन्हें आज भी महसूस होता है कि बच्ची हसंते हुए उनके आंचल में जल्द समा जाएगी। यह मामला पाकिस्तान के सिंध प्रांत का साल 2021 का है। जब बच्ची मुहर्रम के दिन लापता हो गई। लोगों ने बच्ची को पाने के लिए कराची शहर में विरोध-प्रदर्शन भी किया है।
विरोध प्रदर्शन कर बताया अपना रोष
19 अगस्त 2021 की वो काली रात जब उनकी बेटी प्रिया कुमारी 7 साल की थी सिंध प्रांत में सुक्कुर के पास एक छोटे से शहर संगरार में मुहर्रम का जुलूस निकल रहा था। मोहल्ले के सभी लोग जुलूस मे शामिल लोगों को शर्बत बांट रहे थे तो उनकी बेटी भी लोगों को शर्बत देने लगी, लेकिन कुछ समय के बाद उनकी बच्ची उस जगह पर दिखाई नहीं दी। बच्ची को गुमें 3 साल बीत गए, लेकिन उनकी बेटी के बारे में कोई जानकारी प्रशासन नही दे पाया है।
जिसके बाद अब एक बार फिर से यह मामला तूल पकड़ रहा है। शुक्रवार को कराची के क्लिफ्टन इलाके में विरोध प्रदर्शन किया गया, ताकि प्रशासन जाग उठे। लोगों के उमड़ती भीड़ को देख सिंध के गृह मंत्री जिया लैंग्रोव और पुलिस महानिरीक्षक ने उन्हें बेटी को खोजने का आश्वासन दिया है, जिसके बाद माता-पिता ने विरोध बंद कर दिया।
पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि जांच के दौरान की इस बात को बताने तो तैयार नही है कि छोटी लड़की के साथ क्या हुआ था। जेआईटी इस मामले को सुलझाने के लिए दिन-रात काम कर रही है और जल्द ही कोई चीज हासिल हो जाएगी।