![PAK vs BAN मैच: कंगाल हुआ पाकिस्तान बोर्ड, नहीं बिकी 15 रुपये की भी टिकट 1](https://newspaperportal.com/wp-content/uploads/2024/08/PAK-vs-BAN-%E0%A4%AE%E0%A5%88%E0%A4%9A-%E0%A4%95%E0%A4%82%E0%A4%97%E0%A4%BE%E0%A4%B2-%E0%A4%B9%E0%A5%81%E0%A4%86-%E0%A4%AA%E0%A4%BE%E0%A4%95%E0%A4%BF%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%A4%E0%A4%BE%E0%A4%A8-%E0%A4%AC%E0%A5%8B%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%A1-%E0%A4%A8%E0%A4%B9%E0%A5%80%E0%A4%82-%E0%A4%AC%E0%A4%BF%E0%A4%95%E0%A5%80.jpg)
आपको बता दें की पाकिस्तान में पीसीबी यानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड काफी परेशान और हताश है। उसकी इस हताशा का कारण पाकिस्तान में क्रिकेट का क्रेज कम होना है। मैच चाहे इंटरनेशल हो या पाकिस्तान सुपर लीग का मैदान हमेशा आधे से कम ही भरे नजर आ रहें हैं।
वहीं भारत में मैच के दौरान क्रिकेट प्रेमियों को बैठने की जगह ढूंढनी पड़ती है यानी ग्राउंड भरे रहते हैं। इस तरह से पीसीबी को लगातार आर्थिक हानि हो रही है। इसी नुकसान से उभरने के लिए हालही में पीसीबी ने पाकिस्तान और बांग्लादेश के मैच के टिकट काफी सस्ते में दर्शकों को मुहैया कराये थे। लेकिन अब ऐसा लगता है की पीसीबी का यह पैतरा भी फेल हो चुका है अतः अब पीसीबी ने काफी हैरत भरा फैसला लिया है।
50 रुपये मात्र का था टिकट
आपको जानकर हैरानी होगी की पीसीबी ने पाकिस्तान तथा बांग्लादेश के बीच के मैच का टिकट 50 रुपये पाकिस्तानी रुपये रखा था। जिसकी कीमत भारत में मात्र 15 रुपये बैठती है।
लेकिन हैरानी तब हुई जब इतना सस्ता टिकट होने के बाद भी मैच का स्टेडियम खाली रहा। अतः फैंस को बुलाने की यह तरकीब कामयाब नहीं हुई और पहले ही दिन बेहद कम दर्शक रावलपिंडी स्टेडियम में दिखाई पड़े। अब पीसीबी ने बड़ा कदम उठाते हुए मैच के आखरी दो दिन फैंस के लिए फ्री कर दिए यानि मैच देखने वालों को कोई टिकट नहीं लेना होगा।
पीसीबी ने टिकट फ्री किये मैच
आपको बता दें की पीसीबी ने ऐलान करते हुए है की “टेस्ट का चौथा तथा पांचवा दिन टिकट फ्री रहेगा। यह निर्णय परिवारों तथा छात्रों को क्रिकेट के लिए प्रोत्साहित करने के लिए लिया गया है। फैंस प्रीमियम बाडो के साथ ही परिवारों के लिए निर्दिष्ट बाडो में निःशुल्क खेल देख सकते हैं।”
आपको बता दें की यह निःशुल्क नीति पीसीबी गैलरी तथा प्लेटिनम बॉक्स के लिए खरीदे गए टिकटों पर लागू नहीं होगी। पीसीबी ने यह भी पिछले दो दिनों के क्रिकेट के टिकट खरीदने वालों को रिफंड भी दिया जाएगा। इसके अलावा ऑनलाइन खरीदे गए टिकटों तथा क्रेडिट कार्ड के जरिये खरीदी गई टिकटों पर भी रिफंड दिया जाएगा। स्टेडियम में एंट्री के लोगों को अपना CNIC या बी-फार्म लाना आवश्यक है।