50 हजार रूपए में 1st ओनर Used Hyundai i10 कार, लोहे के भाव में खरीदने का मौका

Used Hyundai i10: भारत में मिडिल क्लास परिवारों की संख्या बहुत ज्यादा है। मिडिल क्लास अपने सपनों को पूरा करना के लिए बहुत से लोन का सहारा लेते हैं। छोटे परिवार और सुखी परिवार की कल्पना भी मिडिल क्लास से ही कर सकते हैं। मिडिल क्लास देश की रीढ़ है। मिडिल क्लास फैमिली में रहने वाले हर एक व्यक्ति को कमाना होता है। खर्चे अधिक और सिमित आय के चलते नौकरियां करनी पड़ती है। किसान वर्ग और गरीब तबका अपने सपनों को दबाकर रखते हैं। किसान वर्ग की आय एकबार दिखती है, लेकिन खेती एक जुआ है ये भी किसी से छिपा हुआ नहीं है।
कार का सपना
कार का सपना हर एक परिवार का होता है। कम आय और बचत सिमित होने के चलते ऐसा नहीं हो पाता। नई कार की कीमत कम से 5 लाख रूपए होती है। इतनी बचत गरीब परिवार के पास नहीं होती। लोन की सुविधा भी हर एक परिवार को नहीं मिल पाती। नौकरी पैसा और अच्छा सिविल स्कोर ही लोन के लिए योग्य बनाता है। पुरानी कार को खरीदकर हर कोई अपना सपना एक बार के लिए पूरा कर सकते हैं। ऐसे में आदमी के पास खोने के लिए कुछ नहीं होता। पुरानी कार को आप खरीदी गई कीमत में कभी भी बेच सकते हैं। पुरानी कार में भी जब कीमत लोहे के वजन जितनी ही हो तो चूकना भी नहीं चाहिए।
Used Hyundai i10 car
पुरानी हुंडई कार आपको लोहे की कीमत में मिल रही है। कार का वजन आप करने के बाद उसे लोहे की कीमत में गुना करेंगे तो कीमत बन जाएगी। कम कीमत में पुरानी कार के लिए आप cardekho.com पर जा सकते हैं। यहाँ आप अपनी लोकेशन को डाल सकते हैं। यहां आप अपने बजट का चयन करके मॉडल भी लिस्ट कर सकते हैं। आपको अपने अनुसार ही कार दिखाने देने लगेगी। अपनी पसंद की कार का चयन करके आप खरीदने की बात भी कर सकते हैं।
50 हजार रूपए में 2nd हैंड कार
50 हजार रूपए में पुरानी हुंडई कार बेचने के लिए लिस्ट की गई है। cardekho.com पर आप यह कार देख सकते हैं। पुरानी कार की पूरी डिटेल्स आप ऑनलाइन ही देख सकते हैं। 2009 मॉडल पेट्रोल कार है। नई कार 5 लाख से ऊपर के बजट में आती है। 5 सीटर कार 72 हजार किमी चलाई जा चुकी है। कार का अभी इन्शुरन्स भी है और RC renew है। कार फर्स्ट ओनर है।