OnePlus को चुनौती देने आया Oppo का धांसू 5G स्मार्टफोन, टॉप क्लास कैमरा और शानदार कीमत
इन दिनों मार्केट में वनप्लस के फोन का दबदबा है। इस कंपनी के फोन काफी दमदार फीचर्स के साथ पेश होते है। खासकरके इस कंपनी का फोन लडकियों का काफी चहिता है। लेकिन अब मार्केट में oppo का न्यू फोन लॉन्च हो चूका है जो वनप्लस के सभी फोन पर खरा उतरने वाला है। आज हम oppo के A78 5G फोन के बारे में आपको बताने वाले है। जो वनप्लस के फोन की हवा टाइट करने वाला है। अगर आप शोर्ट टाइम में कोई फोन खरीदने के बारे में सोच रहे है तो oppo के A78 5G फोन के बारे में सोच सकते है। कंपनी ने इस फोन की कीमत काफी कम रखी है लेकिन दिलचस्प बात यह है की लुक के मामले में काफी मस्त फोन होने वाला है। आइये A78 5G फोन के बारे में अधिक जानकारी देते है।
oppo A78 5G फोन फीचर्स
oppo A78 5G फोन में डिस्प्ले और प्रोसेसर दोनों ही शानदार लेवल के मिलने वाले है। अगर बात की जाए डिस्प्ले के बारे में तो इसमें आपको 6.56 इंच की फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले मिल जाती है। जो 90 HZ का रिफ्रेश रेट प्रदान करती है। oppo A78 5G फोन में आपको ओक्टा कोर मिडियाटेक 700 चिपसेट प्रोसेसर मिल जाता है। यह फोन गेमिंग फोन भी होने वाला है।इसमें मिलने वाला प्रोसेसर हेवी गेम सपोर्ट करता है। अगर आप गेम खेलने का शौक रखते है तो oppo A78 5G फोन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन बन सकता है।
oppo A78 5G कैमरा और बैटरी
oppo A78 5G फोन में आपको फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिल जाता है। इसके अलावा वीडियो कॉल करने के लिए और सेल्फी खीचने के लिए 8 एमपी का फ्रंट कैमरा मिल जाएगा। कैमरा के मामले में यह फोन तगड़ा साबित होने वाला है। काफी अच्छी क्वालिटी की पिक्चर खीच के दे सकता है। oppo A78 5G फोन में कंपनी ने 5000 mAh की बैटरी प्रदान की है। जो 67W फ़ास्ट चार्जिग सपोर्ट के साथ मिलने वाली है।
oppo A78 5G कीमत
oppo A78 5G फोन की कीमत सुनकर आप खुश हो जाएगे। इसकी कीमत मात्र 18,999 रूपये के करीब है। इसमें आपको 8 जीबी की रैम और 128 जीबी का तगड़ा स्टोरेज मिल जायेगा।