Olympics Updates गले में मेडल सजाकर भारत लौटेंगी मनु भाकर
Olympics Updates जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं 26 जुलाई 2024 से विश्व भर में ओलंपिक की शुरुआत हो चुकी है। इस साल पेरिस में ओलंपिक का महा मुकाबला ऑर्गेनाइज कराया गया है। ऐसे में भारत में भी अपना शानदार प्रदर्शन दिया है और मनु भाकर को जीत का खिताब दिया गया।
निशानेबाजी में डबल पदक जीतकर भारत लौट रही है मनु भाकर। निशानी बाजी में भारत की बेटी का यह कमाल वाकई सराहनीय रहा। आपको बता दे पेरिस ओलंपिक 2024 में मनु भाकर ने अपना बहुत अच्छा प्रदर्शन दिया और भारत के हिस्से में दो कांस्य से पदक लेकर आई।
ओलंपिक का मेडल लिए लौटेंगी मनु भाकर
फिलहाल देशभर में भारत की बेटी मनु भाकर का ही शोर चल रहा है। ऐसे में आपको बता दे 7 अगस्त सुबह 8:00 बजे भारत लौट आएंगे मनु। सबसे पहले तो सुबह 8:00 बजे दिल्ली इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इनका स्वागत किया जाएगा। इसके बाद वह पूरा दिन अपने परिवार वालों के साथ बिताएंगे लेकिन एक और खबर ऐसे में सामने आ रही है कि इन्हें फिर से पैरिस लौटना है।
वापस लौटना पड़ेगा पेरिस Olympics Updates
पेरिस ओलंपिक की तरफ से सामने आ रही जानकारी के मुताबिक आपको बता दे वहां एक समापन समारोह होने वाला है और यह समापन समारोह रविवार को 11 अगस्त को होने वाला है। समापन समारोह में मानो भाकर को अपना हम प्रदर्शन देना है इसीलिए वह 7 अगस्त को ही रात 8:00 बजे तक दोबारा पेरिस के लिए रवाना हो जायेंगी। ओलंपिक से मिला यह पदक भारत के लिए एक गौरवान्वित समय होने वाला है।
समापन समारोह में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व
अगर हम मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आपको बता दे समापन समारोह में मनु भाकर को भारत की तरफ से ध्वजवाहक का शुभ अवसर दिया जा रहा है। इन्होंने देश के लिए दो कांस्य पदक जीते हैं। निशानेबाजी में अपना नाम रोशन करने वाली मनु भाकर को समापन समारोह में भारत की ओर से ध्वजवाहक चुना गया है एवं यह भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।