Olympics 2024: विनेश को मिलेगा सिल्वर मैडल, रेसलिंग का यह नियम है अधूरा

आपको पता होगा ही पेरिस में ओलंपिक गेम चल रहें हैं। भारत से भी विभिन्न खेलो के खिलाड़ियों ने इन गेम्स में शिरकत की है। इसी के अंतर्गत भारत की महिला पहलवान विनेश फोगाट ने भारत की और से फ्रीस्टाइल रेसलिंग में भागीदारी की हालांकि विनेश का गोल्ड मैडल लेन का सपना पूरा नहीं हो सका। आपको बता दें की 50 किग्रा फ्रीस्टाइल रेसलिंग के गोल्ड मैडल मैच से पहले ही विनेश को डिस्क्वालीफाई कर दिया गया।
बताया जा रहा की विनेश का वजन फाइनल बाउट के दिन 100 ग्रा ज्यादा पाया गया। जिसके बाद में विनेश ने सीएएस में अपील की थी। लेकिन यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने नियमों का हवाला देकर विनेश याचिका का विरोध किया है। जहां तक बात विनेश के सिल्वर मैडल की है तो बता दें की इसका फैसला भी आगामी मंगलवार को आने की उम्मीद जताई जा रही है।
क्या मिल पायेगा सिल्वर मैडल
बताया जा रहा है की फैसला विनेश के पक्ष में आने की उम्मीद है क्युकी यूडब्ल्यूडब्ल्यू के नियमों में एक कमी निकल आयी है। आपको जानकारी दे दें की रेसलिंग इकाई का कहना है की 100 ग्राम वजन को अनदेखा नहीं किया जा सकता है तथा विनेश को अपवाद के दायरे में नहीं रखा जा सकता है। अतः विनेश को सिल्वर मैडल नहीं दिया जा सकता है।
यूडब्ल्यूडब्ल्यू की कमी हुई उजागर
आपको बता दें की यूडब्ल्यूडब्ल्यू के नियम के अनुसार जो खिलाड़ी रेपचेज में पहुँचता है, वह फाइनलिस्ट से हारा माना जाता है। हालांकि जापान की यूई सुसकी को रेपचेज राउंड के तहत ब्रॉन्ज मेडल मैच को खेलने का मौक़ा दिया गया था। ऐसे में सवाल यह उठता है की विनेश को बाहर किस नियम के आधार पर किया गया। देखना यह होगा की भारतीय कैम्प किस प्रकार से इस मामले को सामने लाता है। सीएएस की सुनवाई के बाद ही इस मामले पर फैसले की घोषणा होगी।