Odisha News, DIG ने किया महिला इंस्पेक्टर को प्रपोज

Odisha News हाल ही में उड़ीसा से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जिसके मुताबिक उड़ीसा के डीआईजी ने अपने ही पुलिस विभाग की महिला इंस्पेक्टर के साथ दुर्व्यवहार किया। इलाके के डीआईजी पंडित राकेश उत्तम ने थाना की महिला इंस्पेक्टर को आधी रात उनके घर जाकर प्रपोज किया।

उड़ीसा के डीआईजी का यह लव प्रपोजल उन्ही पर महंगा पड़ गया। महिला इंस्पेक्टर में अपने पति के साथ मिलकर उनके खिलाफ दुर्व्यवहार और छेड़छाड़ का केस लगाया जिसके बाद रात-रात मंत्री बैठक बुलाई गई। इसके बाद मुख्यमंत्री के आदेश पर डीएसपी को पुलिस विभाग के डीजे में सस्पेंड कर दिया है।  

दुर्व्यवहार के इल्जाम में निलंबित 

हाल ही में घटित उड़ीसा के इस घटना में डीआईजी रैंक के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पंडित राजेश उत्तम राव की खूब बदनामी हुई है। लोगों द्वारा कथित दुर्व्यवहार के आरोप में उन्हें टेंपरेरी सस्पेंड किया गया है। मंत्री द्वारा आश्वासन दिया गया है कि इस मामले पर जल्द से जल्द एक्शन लिया जाएगा और इस तरह के व्यवहार के लिए पुलिस कर्मियों को भी कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।  

महीला इंस्पेक्टर के पति तक पहुंची बात 

सामने आ रही रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दे डीआईजी ने आधी रात को महिला इंस्पेक्टर के घर पहुंच कर उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया। उनके घर पहुंचने के बाद राजेश पंडित शादी की जिद करने लगे। केवल इतना ही नहीं बल्कि महिला इंस्पेक्टर के पति की उन्होंने बुरी तरह पिटाई भी की। महिला इंस्पेक्टर के पति एक कंपनी में उच्च पद पर कार्यरत है और इस पूरी तमाशा की जल्द से जल्द उन्होंने रिपोर्ट की। रिपोर्ट के तुरंत बाद एक्शन लिया गया और डीआईजी राजेश पंडित को सस्पेंड किया गया। 


[ad_2]
Exit mobile version