Nokia Magic Max 5G, 6000mAh बैटरी, 108MP कैमरा और 12GB RAM वाला फोन अब सस्ते में
नोकिया जैसी ब्रांड कंपनी का फोन आपको अगर बजट में मिल जाए तो कैसा रहेगा। दरअसल आज हम नोकिया के Nokia Magic Max 5G फोन के बारे में बात करने वाले है। इस फोन में आपको 12 जीबी की रैम, 108 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 6000 mAh की बैटरी मिल जाती है। इसके अलावा भी काफी सारे टॉप फीचर होने वाले है। लेकिन ख़ास बात यह है की नोकिया के इस स्मार्टफोन की कीमत काफी कम रहने वाली है। इतने तगड़े लेवल के फीचर्स के साथ नोकिया का फोन मिलना आपके लिए किसी अजूबे से कम नही है। आइये नोकिया के Nokia Magic Max 5G फोन में मिलने वाले कुछ फीचर्स के बारे में जान लेते है।
Nokia Magic Max 5G के फीचर्स
Nokia Magic Max 5G फोन में आपको कडक लकड़े जैसे फीचर्स मिलने वाले है। जो किसी और फोन में शायद ही देखने को मिल सकते है। अगर बात की जाए फीचर्स के बारे में तो इसमें आपको 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले मिल जाएगी। जो 120 HZ का रिफ्रेश रेट प्रदान करती है। Nokia Magic Max 5G फोन में कंपनी ने क्वालकोम स्नैपड्रेगन 8th जनरेशन 2 चिपसेट का प्रोसेसर प्रदान किया है। जो फोन को स्मूथ स्क्रोल और तेज चलाने में मदद करेगा। इस फोन में आपको 8 से 12 जीबी तक की तगड़ी रैम मिल जाएगी।
Nokia Magic Max 5G कैमरा
Nokia Magic Max 5G फोन अपने कैमरा क्वालिटी की वजह से ही जाना जाता है। इस फोन के बैक साइड ट्रिपल कैमरा सेट होगा। फोटोग्राफी के लिए इसमें आपको 108 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिल जायेगा। इसके अलावा अन्य दो कैमरा 48 और 12 एमपी के होने वाले है। वीडियो कॉलिंग के लिए और सेल्फी लेने के लिए इसमें आपको 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल जाता है।
Nokia Magic Max 5G बैटरी
Nokia Magic Max 5G फोन में कंपनी ने पुरे 6000 mAh सुपर सॉलिड पॉवरफुल बैटरी प्रदान की है। जो फास्ट चार्ज होने वाली होगी। कंपनी का दावा है की एक बार फुल चार्ज होने के बाद Nokia Magic Max 5G फोन पुरे दिन मस्त चलता रहेगा।
Nokia Magic Max 5G कीमत
Nokia Magic Max 5G की कीमत 25,000 रूपये के करीब होने वाली है। फीचर्स और कीमत को देखते हुए यह फोन बजट फेंडली माना जा सकता है।