बिना पैसा खर्च किए बन जाएंगे लखपति, जरूर पढ़ें ये खबर

दोस्तों आज के समय में पैसा मेहनत से नही बल्कि दिमाग से कमाया जाता है। मेहनत से आप अपने खर्चे ही निकाल पाएगे और जीवनभर एक रूपये की सेविंग नही होगी। लेकिन अगर आप दिमाग लगाकार पैसा कमाते है तो आपके खर्चे और शौक दोनों ही पुरे होते है। साथ साथ आपका तगड़ा सेविंग भी होता है जो आपके अंतिम जीवन में काम आ सकता है। आज हम आपको पैसा कमाने की एक ऐसी ट्रिक बताने वाले है जिसके बारे में आपने कभी सोचा भी नही होगा। इस ट्रिक में आपको एक रुपया भी नही लगाना है और धनाधन पैसो की बारिश होगी। यह सब कैसे होगा आइये जान लेते है।
म्यूचुअल फंड में निवेश की ट्रिक
म्यूचुअल फंड नाम सुनकर भाग मत जाना कृपया करके पूरा पढ़े आपका एक रूपये का निवेश हम होने नही देगे। दरअसल आज के समय अगर आप हर महीने 1000 रूपये म्यूचुअल फंड में SIP करते है तो आपको 10 साल के बाद 12% रिटर्न के हिसाब से 2,32,339 रूपये मिलते है। अगर रिटर्न 15% होगा तो 2,78,657 रूपये और रिटर्न 18% का होगा तो 3,36,000 रूपये मिलते है। यही अगर आप 20 साल के लिए निवेश करते है तो 18% के हिसाब से 23 लाख रूपये आपको मिल सकते है।
यह तो हो गई म्यूचुअल फंड में SIP की बात अब आप सोच रहे होगे की इसमें तो 1000 रूपये का हर महीने निवेश करना होता है। लेकिन हमने आपको पहले ही बताया की आपका एक रुपया निवेश आपके खाते में से नही होने देगे। यह 1000 रूपये का निवेश कैसे होगा आइये जान लेते है।
बिना पैसे होगा म्यूचुअल फंड में SIP निवेश
अगर आप देखेगे तो आज के समय में सरकार की तरफ से काफी सारी योजना चल रही है। खासकरके महिलाओ के लिए योजना की बात की जाए तो मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना, स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना जैसी योजना चलती है। महिला इस योजना में अपना नामकरण करवाकर हर महीने सरकार से 1000 से 1200 रूपये तक ले सकती है। यह राशि सीधे आपके बैंक खाते में जमा की जाती है। इसी राशि को आपको म्यूचुअल फंड में SIP करवाना है।
इसके अलावा केंद्र सरकार की तरफ से किसान सम्मान निधि योजना चलती है। इस योजना में किसान भाई को 6000 रूपये सरकार देती है। तो इस योजना से मिले पैसो को आपको म्यूचुअल फंड में SIP करवाना है। इससे अवधि पूर्ण होने के बाद आपको लाखो रूपये मिल सकते है। इस तरीके से आप बिना किसी निवेश के अच्छी खासी इनकम जनरेट कर सकते है।