Nokia का दुधारी फ़ोन, 3210 मॉडल ने स्मार्टफोन को पछाड़ा 1

Nokia 3210 4G Price: Nokia ने भारत में आपने नए फीचर फोन Nokia 3210 4G को दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च कर दिया है। इस फीचर फोन में हमें 4G नेटवर्क की सुविधा देखने को मिल जाता है।

Nokia 3210 4G एक क्लासिक डिज़ाइन वाला स्टाइलिश फोन है। इसी के साथ इस फोन का इस्तेमाल करके UPI से ऑनलाइन पैसे का भुगतान भी किया जा है। चलिए इस फोन के फीचर्स के बारे में जानते है।

Nokia 3210 4G की कीमत

Nokia 3210 4G फोन भारत में लॉन्च हो गया है। इस फीचर फोन हमें कई सारे फीचर्स देखने को मिलता है। Nokia 3210 4G Price की बात करें तो इस फोन की कीमत ₹3,999 है। Nokia के इस 4G फीचर फोन को आप Amazon के वेबसाइट से खरीद सकते है।

Nokia 3210 4G की फीचर्स

Nokia 3210 4G एक बहुत ही स्टाइलिश डिजाइन वाला 4G फीचर फोन है। इस 4G फीचर फोन में हमें 3 कलर वेरिएंट देखने को मिलता है। और वहीं फीचर्स की बात करें तो हमें इस फोन पर UPI Payment और साथ ही YouTube का सपोर्ट भी मिल जाता है।

Nokia 3210

इस 4G फीचर फोन के पीछे 2MP का कैमरा दिया गया है, जिसके जरिए हम Qr Code को स्कैन करके UPI से पैसे का भुगतान कर सकते है। Nokia के इस 4G फीचर फोन में हमें YouTube, YT Shorts, News, Games जैसे Apps देखने को मिलता है। इसी के साथ Nokia का क्लासिक Snake Game भी इस फोन में देखने को मिल जाता है।

Nokia 3210 4G की स्पेसिफिकेशन

डिस्पले देखने को मिलता है। यह फोन UniSoC T107 प्रोसेसर और साथ 64MB RAM के साथ आता है। वहीं स्टोरेज को बात करें तो हमें 128MB की स्टोरेज देखने को मिलता है। जिसे एसडी कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ा सकते है।

Nokia 3210 4G की कैमरा और बैटरी

Nokia 3210 4G स्मार्टफोन पर हमें 2MP का रियर कैमरा देखने को मिलता है। जो LED लाइट के साथ आता है। वहीं बैटरी की बात करें, तो हमें 1450mAh की बैटरी देखने को मिलता है। यह 4G फीचर फोन एक बार फुल चार्ज हो जाने के बाद लगभग 9 घंटा चलता है।


[ad_2]
Exit mobile version