Nokia ने लांच किया जबरदस्त 4G फीचर फोन, मिलेंगी YouTube, UPI सहित कई बेहतरीन सुविधाएं

आपको पता होगा ही की Nokia ने फोन्स को भारत में लंबे समय से इस्तेमाल किया जा रहा है। लोग Nokia के फोन्स पर काफी भरोसा करते हैं। इसी कारण वे Nokia के फोन्स की काफी खरीदारी करते हैं। वर्तमान समय में फीचर्स फोन्स की भी काफी डिमांड मार्केट में है और इसी को देखते हुए अब Nokia भी अपने फीचर्स फोन्स को कई सुविधाओं के साथ बाजार में उतार रहा है।
आपको बता दें की Nokia ने हालही में अपने Nokia 3210 फोन को लांच कर डाला है। ख़ास बात यह है की यह फोन 4G नेटवर्क को सपोर्ट करता है। इसमें कंपनी ने अपने ग्राहकों को YouTube, UPI सहित कई प्रकार की सुविधाएँ भी दी हैं। आइये अब आपको इस फोन के बारे में बताते हैं।
Nokia 3210 4G के ख़ास
आपको जानकारी दे दें की इस फोन में कंपनी की और से काफी सारी सुविधाएं दी हुई हैं। इसका डिजाइन काफी स्टाइलिश है और यह 4G नेटवर्क को सपोर्ट करता है। कंपनी ने इस फोन को तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया है। इस फोन में जहां ग्राहकों को UPI Payment की सुविधा दी गई है वहीं इसमें मनोरंजन के लिए YouTube का फीचर भी दिया गया है। बता दें की फोन के बैक पैनल में 2MP का कैमरा दिया गया है। जिससे आप QR कोड को स्कैन कर पेमेंट कर सकते हैं। इन सभी के अलावा इस फोन में YT Shorts, News, Games जैसे फीचर्स भी आपको दिए गए हैं।
जान लें ख़ास स्पेसिफिकेशन
आपको बता दें की इस फोन में आपको UniSoC T107 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इस फोन में 64MB RAM को भी उपलब्ध कराया गया है। इस फोन में 128MB की स्टोरेज भी आपको दी गई है। जो की एसडी कार्ड की मदद से 32GB तक बढ़ाई जा सकती है। इस फोन में 2MP का कैमरा इसके बैक पैनल में दिया गया है साथ ही इसमें LED लाइट की सुविधा भी दी हुई है। इसमें पावर के लिए 1450mAh की बैटरी दी गई है। जो की पूरी तरह चार्ज होने के बाद 9 घंटे का पावर बैकअप प्रदान करने में सक्षम है।
इतनी है कीमत
Nokia 3210 4G फोन की कीमत की बात करें तो बता दें की इसको 3,999 रुपये में लांच किया गया है। इसको आप कंपनी के रिटेल स्टोर के अलावा Amazon के वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं।