NEET UG में 705 अंक पाकर किया टॉप, लेकिन 12वीं के पेपर में हो गई फेल 1

नई दिल्ली : नीट यूजी परीक्षा में हुई धांधली का मामला अभी दबा नही है। जिसको लेकर दोबारा परीक्षा लिए जाने की मांग तेजी से की जा रही है। इस परीक्षा में इस बार टॉपर्स आए लोगों की सख्या इतनी ज्यादा थी कि लोग इस बार के अंक को देख हैरान भी हो रहे है। इन्हीं के बीच NEET UG में ऐसी एक टॉपर रही लड़की का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।
दरअसल गुजरात की एक लड़की ने भी इस साल हुए NEET UG 2024 की परीक्षी दी थी जिसमें उसने 720 में से 705 मार्क्स हासिल करके टॉपर की लिस्ट में अपी जगह बना ली। लेकिन 12वीं की बोर्ड परीक्षा में वो असफल हो गई थी
अहमदाबाद की इस लड़की को 12वीं में दो विषय में सप्लीमेंट्री आई थी लेकिन उस परीक्षा में भी वो पास नही हो पाई। लेकिन अब सवाल उठ रहा है कि फेल होने के बावजूद भी यह लड़की नीट परीक्षा की टॉपर कैसे बन गई। यह सवाल हर किसी को हैरान कर रहा है जिसको लेकर काफी हंगामा भी मचा था।
मार्च में आयोजित हुई गुजरात बोर्ड 12वीं की परीक्षा में इस लड़की को फिजिक्स और केमिस्ट्री विषय में सप्लीमेंट्री आई थी जिसकी परीक्षा जून में आयोजित हुई। लेकिन दोनों पेपर में दोबारा परीक्षा देन के बाद भी पास नहीं हो सकी. उसे फिजिक्स के पेपर में 22 और केमिस्ट्री के पेपर में 33 नंबर मिले हैं।
नीट यूजी में था 99.9 पर्सेंटाइल स्कोर
बता दें कि यह लड़की 12वीं परीक्षा के जिस विषयों में फेल हुई उसी लड़की को नीट यूजी के फिजिक्स में 99.8 पर्सेंटाइल, केमिस्ट्री में 99.1 पर्सेंटाइल और बायोलॉजी में 99.1 स्कोर मिला था। यदि यह पास हो जाती तो असानी से अच्छे गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में दाखिला ले सकती थी।